29 जगह लगे शिविर, 7037 को लगाई वैक्सीन

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अर्बन सेंटर पर पूरा फोकस किया गया है। अर्बन एरिया को कवर करने के लिए शनिवार को शहर में 29 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए थे। जिसमें 7037 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शनिवार को कोविशिल्ड की 5768 व को-वैक्सीन की 1269 डोज लगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:49 AM (IST)
29 जगह लगे शिविर, 7037 को लगाई वैक्सीन
29 जगह लगे शिविर, 7037 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अर्बन सेंटर पर पूरा फोकस किया गया है। अर्बन एरिया को कवर करने के लिए शनिवार को शहर में 29 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए थे। जिसमें 7037 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शनिवार को कोविशिल्ड की 5768 व को-वैक्सीन की 1269 डोज लगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान अनुसार जिले में अब तक 616466 डोज दी जा चुकी है। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 25349 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 16572 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 285148 डोज लगाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 150071 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 139326 डोज लगाई जा चुकी हैं।

-छह स्थानों पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

पांच सितंबर को कन्हेली रोड की एमटीएफसी संस्था, श्रीजोतराम जैन स्कूल बाबरा मोहल्ला, शिव मंदिर की धर्मशाला सुनारिया चौक, स्वामी अमृतआंनंद धर्मार्थ औषालय सर्कूलर रोड गांधी नगर, डीएलएफ पार्क व पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर सेक्टर-चार जिमखाना क्लब के पीछे टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

-संक्रमण दर अब 5.12 फीसद

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमण दर अब 5.12 फीसद तथा रिकवरी दर 97.72 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 759 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 419 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक 503493 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया।

जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख चार हजार 977 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25892 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 78 हजार 666 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25323 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कोविड-19 के तीन एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में एक अस्पताल में व दो घर में एकांतवास में कोविड-19 का इलाज ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी