घर से बुलाकर भाभी की हत्या, खुद ही फोन कर चचेरे भाई को बोला-मार दी आकर उठा लो

संवाद सहयोगी कलानौर लाहली गांव में रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने भाभी की कुल्हाड़ी म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 08:32 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 08:32 AM (IST)
घर से बुलाकर भाभी की हत्या, खुद ही फोन कर चचेरे भाई को बोला-मार दी आकर उठा लो
घर से बुलाकर भाभी की हत्या, खुद ही फोन कर चचेरे भाई को बोला-मार दी आकर उठा लो

संवाद सहयोगी, कलानौर : लाहली गांव में रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने भाभी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपित बहाने से भाभी को घर से बुलाकर लाया, इसके बाद गांव के बाहर बंद पड़े ईंट-भट्ठे पर हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्याकांड के बाद आरोपित ने अपने चचेरे भाई को फोन पर जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

लाहली गांव निवासी प्रदीप खेतीबाड़ी का काम करता है। उनके साथ में काफी समय से परिवार का ही सोनू उर्फ खान भी रहता है, जो खेत और घर का कामकाज करता है। रविवार सुबह के समय प्रदीप अपने पिता भगवानदास के साथ खेत पर आ गया। इसी दौरान करीब नौ बजे सोनू उर्फ खान घर पर पहुंचा। जिसने प्रदीप की पत्नी 35 वर्षीय सीमा से कहा कि उसे खेत पर बुला रहे हैं। सीमा रिश्ते में सोनू की भाभी लगती थी। जिसके बाद उसने घर से प्रदीप की बाइक और वहीं से कुल्हाड़ी भी ली। फिर सीमा को बाइक पर बैठाकर खेत के लिए निकल पड़ा। गांव से बाहर निकलते ही वह बाइक एक बंद पड़े ईट-भट्ठे की ओर ले गया। वहां पर सीमा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के करीब पांच घंटे बाद उसने अपने चचेरे भाई बजरंग को फोन किया। आरोपित ने बताया कि उसने प्रदीप की पत्नी की हत्या कर दी और शव भट्ठे में पड़ा हुआ है। वह खुद रोहतक जा रहा है। पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग वहां पर पहुंचे, जहां पर सीमा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद कुमार और कलानौर थाना प्रभारी सोहनपाल भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। करीब 200 मीटर दूर खेत में था सीमा का पति और ससुर

आरोपित ने जिस जगह पर हत्याकांड को अंजाम दिया है उससे करीब 200 मीटर दूर ही प्रदीप अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रहा था। आरोपित ने बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की है। हालांकि वह बाइक को लेकर वहां से फरार हो गया। जिस तरीके से आरोपित घर से ही कुल्हाड़ी लेकर आया था उससे स्पष्ट है कि पहले ही हत्या की योजना थी। हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रेम-प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है। सीमा के परिवार में 12 वर्षीय बेटी और 10 साल का एक बेटा है। छेड़छाड़ के मामले में छह माह के लिए दिया गया था गांव निकाला

ग्रामीणों की मानें तो आरोपित सोनू का चाल-चलन पहले से ही ठीक नहीं था। कुछ साल पहले आरोपित ने गांव के दो युवकों के साथ मिलकर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि सोनू समेत तीनों आरोपितों को छह माह के लिए गांव निकाला दिया जाए। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं प्रेम-प्रसंग का मामला तो नहीं है। वर्जन

आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्याकांड की वजह क्या रही अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका। हर पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपित की जल्दी ही गिरफ्तार कर ली जाएगी।

- विनोद कुमार, डीएसपी

chat bot
आपका साथी