'फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन को लेकर सरकार संजीदा नहीं'

जागरण संवाददाता, रोहतक : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा वाराणसी में नेशनल फिजियोथेरेप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 09:48 PM (IST)
'फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन को लेकर सरकार संजीदा नहीं'
'फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन को लेकर सरकार संजीदा नहीं'

जागरण संवाददाता, रोहतक :

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा वाराणसी में नेशनल फिजियोथेरेपी काउंसिल के गठन की मांग को लेकर सत्याग्रह किया। इसमें हरियाणा के फिजियोथेरेपिस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरियाणा चार्टड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके मुदगिल भी सदस्यों से पहुंचे।

डॉ. मुदगिल ने कहा कि प्रदेश सरकार के भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद से काउंसिल का ड्राफ्ट मांग चुके हैं और एसोसिएशन द्वारा उन्हें कहे अनुसार वो ड्राफ्ट जमा भी करवा दिया गया है। लेकिन फिर भी अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ पा रहे हैं और अगर आगे भी ऐसे ही हालात बने रहे तो मजबूरी में न सिर्फ देश के बल्कि प्रदेश के फिजियोथेरेपी चिकित्सकों को सत्याग्रह का रास्ता छोड़कर सड़कों पर उतरना पड़ सकता है। वाराणसी सत्याग्रह के दौरान पूरे देश भर से लगभग 3000 फिजियोथेरेपी चिकित्सकों ने भाग लिया और रोड़ शो करते हुए वहां पीएम मोदी के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आइएपी की तरफ से डॉ. उमाशंकर मोहंती, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्म पांडे, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. राजेश कुमार, सुमन, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. अवधेश पांडे व हरियाणा चार्टड एसोसिएशन की तरफ से डॉ. अमित सहगल, डॉ. पुष्पेंद्र राणा, डॉ. अमित आदि विशिष्ट रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी