अतिथि सत्कार पर झूमे बिहार के युवा

जागरण संवाददाता, रोहतक : रूड़की गांव में हरियाणवी संस्कृति, खानपान और अतिथि सत्कार से राष्ट्रीय युवा

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 01:01 AM (IST)
अतिथि सत्कार पर झूमे बिहार के युवा
अतिथि सत्कार पर झूमे बिहार के युवा

जागरण संवाददाता, रोहतक : रूड़की गांव में हरियाणवी संस्कृति, खानपान और अतिथि सत्कार से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में आए बिहार प्रदेश के युवा बहुत ही अभिभुत हुए। ये युवा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी के रूप में मदवि रोहतक में आए हुए हैं। प्रशासन द्वारा दूसरे प्रदेशों से आए युवाओं को हरियाणा की संस्कृति को दिखाने के लिए रूड़की गांव को चयन किया गया था। गांव के सरपंच शमशेर ¨सह सहित सभी पंचायत सदस्यों, स्कूलों के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों व सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। 95 सदस्यीय युवा टीम अतिथि सत्कार से इतनी प्रभावित हुई कि गांव के बस स्टैंड से ट्रैक्टर-ट्रालियों में ढोल-नगाड़ों व डीजे पर नाचते झूमते पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए स्कूल पहुंचे। जगह-जगह ग्रामीण महिलाओं व लड़कियों ने मंगल गीत गाए, तिलक लगाए, फूल बरसाए और सभी को फूलों की मालाएं डालते हुए दूध के ग्लास पिलाए। युवाओं ने कहा कि हरियाणा के गांवों में दूध, दही का जो खाना है वह उसको अलग पहचान दिलाता है। जैसा उन्होंने हरियाणा प्रदेश के लोगों के बारे में सुना था उन्हें आज उससे भी बेहतर अतिथि सत्कार मिला। वे बार-बार इस ऐतिहासिक प्रदेश में आना चाहेंगे। इन युवाओं ने अपने परंपरागत नृत्य झूमर, कजरी व होली को प्रस्तुत कर सरपंच शमशेर ¨सह सहित सभी ग्रामीणों को भी झूमने को मजबूर कर दिया। ग्रामीणों ने इन युवाओं के सत्कार के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए हुए थे। खीर, चूरमा, हलवा, लस्सी आदि व्यंजनों का जायका लेने के बाद कहा कि इन्हें फिर खाने की इच्छा रहेगी। टीम के सदस्यों डॉ. भारतेंदु कुमार ¨सह, संजीव कादियान, सुनील चौधरी, पूनम, नरेंद्र ¨सह, ओमप्रकाश, अर्चना सोनी व आस्ट्रेलिया से आई एनआरआइ महिला समिता भारती को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने परंपरागत नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से बेटी बचाने व हरियाणवी संस्कृति का संदेश दिया। मंच संचालन डॉ. जसमेर ¨सह हुड्डा ने किया। इस अवसर पर ¨प्रसिपल हेमचंद्र राणा, रोहताश दहिया, डीआरएम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुरेंद्र हुड्डा, पोलंगी गांव के सरपंच संजय, ब्लॉक समिति के मेंबर धर्मबीर ¨सह, एबीपीओ कुलदीप ¨सह, पीओ संदीप ¨सह सहित ग्राम पंचायत के सभी सदस्य व हजारों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी