श्रेय लेने की होड़, नेता-मंत्री भूल गए गांव में है कॉलेज

जागरण संवाददाता, रोहतक : रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मोखरा गांव की बेटी साक्षी मलिक की सफल

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:09 AM (IST)
श्रेय लेने की होड़, नेता-मंत्री भूल गए गांव में है कॉलेज

जागरण संवाददाता, रोहतक : रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मोखरा गांव की बेटी साक्षी मलिक की सफलता का श्रेय लेने में नेता इतने उतावले हो गए कि हकीकत जाने बिना मांग और घोषणाएं कर डाली। उनकी इस होड़ के चलते ही बाद में उनको खुद ही मुंह की खाने पर मजबूर कर दिया। हुआ यूं कि साक्षी मलिक के पैतृक गांव मोखरा में पंचायतों की तरफ से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो विधायक अभय ¨सह चौटाला, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा व अन्य पार्टियों के नेता मंच पर मौजूद थे। इसी बीच इनेलो नेता अभय ¨सह चौटाला ने मोखरा गांव में राजकीय महाविद्यालय बनाने की मांग मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के समक्ष रख दी। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी मौके का फायदा उठाते हुए राजकीय महाविद्यालय की घोषणा कर डाली। लेकिन महम से विधायक आनंद ¨सह दांगी ने मंच के माध्यम से बताया कि मोखरा में पहले से ही राजकीय महाविद्यालय स्थापित है और विद्यार्थियों की कक्षाएं भी लग रही है। इसकी आधारशिला सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा ने रखी थी। इस तरह श्रेय लेने की होड़ में अपनी किरकिरी करवानी पड़ी।

मंच से चले राजनीतिक तीर

इनेलो नेता अभय ¨सह चौटाला ने कहा कि मोखरा गांव से उनके दादा जननायक चौधरी देवीलाल के समय से ही पुराना रहा है। मौजूदा शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी चौधरी देवीलाल के साथ काम कर चुके हैं। गांव काफी बड़ा है और इसमें महाविद्यालय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रो. रामबिलास सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और इसलिए गांव में लड़कियों के लिए महाविद्यालय की घोषणा कर देनी चाहिए। अभय ¨सह चौटाला की बात पूरी होने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंच से माध्यम से महाविद्यालय की घोषणा कर दी। शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा की घोषणा के तुरंत बाद स्थानीय कांग्रेसी विधायक आनंद ¨सह दांगी ने मंच संभाला और कहा कि दोनों की पार्टियों के नेताओं को यह नहीं मालूम की गांव में पहले से महाविद्यालय है और विद्यार्थी शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं महाविद्यालय की नई बि¨ल्डग का निर्माण भी चल रहा है। उधर, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में इतिहास रचा है, ऐसे में सरकार की तरफ से 21 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी