सोनीपत को हराकर रोहतक टीम ने जीती ट्रॉफी

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बृहस्पतिवार को लाहली स्थित चौ. बंसीलाल क

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:02 PM (IST)
सोनीपत को हराकर रोहतक टीम ने जीती ट्रॉफी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बृहस्पतिवार को लाहली स्थित चौ. बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में अंडर 14 अंतर जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल क्रिकेट मैच में सोनीपत व रोहतक के टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें रोहतक ने जीत हासिल करते हुए विपक्षी सोनीपत टीम को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में रोहतक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनीपत की टीम ने निर्धारित 40 ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.2 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। सोनीपत की ओर से सबसे ज्यादा युवराज ने 72 रन नाबाद बनाए। रोहतक की ओर से निशांत ¨सधु ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, पीयूष दहिया ने दो व शुभम, गुरजीत, मुदित एवं इशांत ने एक-एक विकेट लिए। गेंदबाजी करने के बाद निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतक की टीम ने 165 रन बनाए। इस दौरान 36.2 ओवर में तीन विकेट भी गवाएं। रोहतक की ओर से सीमोन ने सर्वाधिक 50 नाबाद रन का योगदान दिया। शुभम कादियान 34 रन बनाकर नाबाद रहे। पीयूष दहिया ने बल्लेबाजी में भी 36 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी