भर्तियों में धांधली का आरोप लगाकर इनसो ने काटा बवाल

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 01:00 AM (IST)
भर्तियों में धांधली का आरोप लगाकर इनसो ने काटा बवाल

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रशासन के लिए गले का सांप बन गई है। शुरू से ही सवालों के घेरे में रही भर्ती को लेकर सोमवार को इनसो ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर करीब पांच घंटे बवाल काटा। मदवि प्रशासन ने विरोध को देखते हुए अर्थशास्त्र विभाग में भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

कुलपति कार्यालय के अंदर घुसकर नारेबाजी : इनसो कार्यकर्ता सोमवार सुबह दस बजे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में कुलपति कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वहीं पर धरना दे दिया। कुलपति ने इनसो प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए कार्यालय में बुलाया तो अर्थशास्त्र में सोमवार को होने वाले साक्षात्कार को रद करने की मांग की। इतना ही नहीं भविष्य में अन्य विभागों में होने वाले सहायक प्रोफेसर की भर्ती में धांधली के आरोप लगा दिए। इसी बीच कुलपति और कुलसचिव इनसो के प्रदेश अध्यक्ष पर भड़क गए, जिसके कारण उनके जमकर नोकझोंक हुई। कुलपति साक्षात्कार कराने की जिद पर अड़े गए, जबकि इनसो कार्यकर्ता विरोध में खड़े हो गए। इनसो के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कुलदीप नारा ने कुलपति को अनियमितताओं से अवगत कराया। डॉ. कुलदीप ने कुलपति से सभी अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की दोबारा जाच करने का आग्रह किया। इस पर कुलपति ने स्पष्ट मना कर दिया। इससे छात्रों का गुस्सा ओर ज्यादा बढ़ गया। छात्रों के विरोध को देखकर पुलिस बल का सहारा लिया गया लेकिन छात्रों ने कुलपति कार्यालय के अंदर घुसकर जमकर नारेबाजी की।

एकजुट हुए सभी संगठन : प्रदीप देशवाल ने कहा मदवि के सभी छात्र संगठन एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। इनसो के अलावा डॉ. अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, अम्बेडकर विचार मंच, छोटूराम छात्र मोर्चा, कबीर युवा छात्र मोर्चा आदि सहित कई संगठन इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे है।

ये रहे मौजद : इस अवसर पर रामबीर बडाला, अरविन्द गोस्वामी, अमित नांदल, रवि रेढू, दीपक दलाल, संचित दलाल, रणदीप नादल, सुभाष चौधरी, नवनीत राठी, दिनेश सहरावत, सोमबीर पुनिया, अभिषेक देशवाल, अश्वनी, निशांत, आशीष, संदीप खोखर, सुरजीत बजाड़, गौरव, साहिल, मंजीत, बिजेंद्र, रविंद्र, रोहित, राहुल यादव, मोनू मल्होत्रा, रजनीश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी