विधायक ने स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ किया

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति व यूनाइटेड बेवरेज कपंनी के तत्वाध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 09:00 PM (IST)
विधायक ने स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ किया
विधायक ने स्वच्छ पेयजल योजना का शुभारंभ किया

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति व यूनाइटेड बेवरेज कपंनी के तत्वाधान में गांव गुर्जर घटाल में स्वच्छ पेयजल परियोजना का शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास बतौर मुख्य अतिथि तथा निदेशक शेखर राममूर्ति, ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन उमेशबाला, एचआर प्रभारी हरद्वीप ¨सह व सरपंच मंजू तोंगड विशेष रूप से मौजूद रहे।

विधायक ने कहा कि दस गांवों में आरओ प्लाट लगाना एक सराहनीय काम है। पानी सभी की मूल आवश्यकता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ अनाज व पानी होना अति आवश्यक है। सरकार भी इसके प्रति गंभीर है और अनेक योजनाएं सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है जिनका लाभ आमजन को पहुंचेगा। सरकार के साथ - साथ आज हमें भी अपने स्वास्थ्य व वातावरण के लिए गंभीर होने की आवश्यकता है। उन्होने इस संयंत्र को स्थापित करने में कम्पनी द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अन्य कम्पनियों को भी इस तरह की भागीदारी के लिए आगे आना चाहिए। निदेशक शेखर राममूर्ति ने कहा गंाव गुर्जर घटाल, जौनियावास, कापडीवास में आज से आरओ प्लाट चालू कर दिए गए है। वहीं खरकडा, मालुपरा सहित अन्य 7 गांवों में अगले माह आरओ प्लांट चालू किए जाएंगे। सरपंच मंजू तोंगड ने विधायक से गांव में अटल सेवा केंद्र खुलवाने, सामुदायिक भवन बनवाने, चौपाल का निर्माण करवाने, डाकघर खुलवाने व दो गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी। इस मौके पर उनके साथ बीडीपीओ. दीपक यादव, उपचैयरमेन भूपेन्द्र यादव, कै. लालाराम सरपंच मसानी, प्रेम सरपंच आकेड़ा, नत्थी पूर्व सरपंच, रामपाल, रोशन लाल, सतपाल, होशियार कसाना, अर्जुन ¨सह ग्राम सचिव, हरि सरपंच , नरेश जीतपुरा, सुरेश खरखड़ा, विजय तोंगड़ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी