अब तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मंडियों में सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:25 PM (IST)
अब तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
अब तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मंडियों व दो खरीद केंद्रों में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार शाम तक 50433.5 मीट्रिक टन बाजरे की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है।

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मंडियों में सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 18009 किसानों कि बाजरे की 50433.5 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी अनाज मंडी में हैफेड द्वारा बृहस्पतिवार शाम तक 5861 किसानों के 16126 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। वहीं एचएसडब्ल्यूसी द्वारा बावल अनाज मंडी में 6868 किसानों के 19753.25 मीट्रिक टन तथा कोसली अनाज मंडी में बृहस्पतिवार शाम तक 3872 किसानों के 10534.05 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एचएसडब्ल्यूसी द्वारा खरीद केंद्र जाटूसाना में बृहस्पतिवार शाम तक 817 किसानों के 2263.5 मीट्रिक टन तथा खरीद केंद्र डहीना में 591 किसानों के 1756.4 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों से बाजरे का उठान कार्य भी लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तक जिले की तीनों मंडियों व खरीद केंद्रों से 37688.45 मीट्रिक टन बाजरे का उठान कार्य किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी