बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर जताई चिंता

युवा संगठन एआइडीवाईओ की ओर से युवा वर्ग की समस्याओं को लेकर बुधवार को सीटीसी से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 04:49 PM (IST)
बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर जताई चिंता
बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर जताई चिंता

जासं, रेवाड़ी : युवा संगठन एआइडीवाईओ की ओर से युवा वर्ग की समस्याओं को लेकर बुधवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शराबखोरी, नशाखोरी इत्यादि मुद्दे उठाए गए। संगठन के जिला प्रधान नरेश कुमार तुर्कीयावास ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं के जीवन को तबाह करके रख दिया है। जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी के कारण चरित्र व संस्कृति बर्बाद हो रही है। पवन एडवोकेट ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से बढ़ती अश्लीलता समाज के मानवीय मूल्यों को बर्बाद कर रही है। मास्टर सुधीर कुमार ने युवा आंदोलन तेज करने पर बल दिया। ज्ञापन देने वालों महेश, राजेश, अमरदेव, रविद्र, पारस एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी