Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari: तेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल जा रहे कंपनी कर्मी की मौत, हादसे के बाद चालक मौके से फरार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 02:36 PM (IST)

    Rewari Road Accident दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव जोनियावास के निकट एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कंपनी कर्मचारी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कंपनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल जा रहे कंपनी कर्मी की मौत।

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव जोनियावास के निकट एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कंपनी कर्मचारी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक मूल रूप से जिला झज्जर का रहने वाला था। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार ने मारी टक्कर

    पुलिस के अनुसार जिला झज्जर के गांव समसपुर के रहने वाले जोगेंद्र अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में रहते थे और धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार को जोगेंद्र गांव जोनियावास के निकट दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने जोगेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

    अस्पताल में मृत घोषित 

    दुर्घटना में घायल हुए जोगेंद्र को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मृतक के स्वजन व पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और कंपनी कर्मी के भाई जसबीर की शिकायत पर फरार हुए कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू की है।