Haryana News: दिल्ली के नीरज बवाना गैंग का गुर्गा रोबिन अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, पलवल से लाया था पिस्तौल

Haryana News रेवाड़ी में सीआइए की टीम ने दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है। आरोपित पर विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

By krishan kumarEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2022 01:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2022 01:49 PM (IST)
Haryana News: दिल्ली के नीरज बवाना गैंग का गुर्गा रोबिन अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, पलवल से लाया था पिस्तौल
Haryana News: रेवाड़ी में नीरज बवाना गैंग का गुर्गा रोबिन अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार : जागरण

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता: अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) रेवाड़ी की टीम ने गांव नांगल पठानी के निकट से दिल्ली के नीरज बवाना गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित गांव नांगल पठानी का रहने वाला रोबिन है। आरोपित पर विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य वारदात का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सीआइए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली कि गांव नांगल पठानी का रहने वाला रोबिन नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है। युवक अवैध हथियार लेकर गांव नागल पठानी से पैदल गांव मुरलीपुर की तरफ जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पैदल जा रहा युवक भागने लगा, लेकिन उसे मौके पर काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद कर लिया।

पलवल से लाया था पिस्तौल

सीआइए ने आरोपित के विरुद्ध जाटूसाना थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ शुरू की। आरोपित ने बताया की लूट के मामले में भोंडसी जेल से एक साल पहले छूटा था। भोंडसी जेल में उसकी मुलाकात पलवल के गांव हथीन के रहने वाले लुक्का से हुई थी। जेल से छूटने बाद वह लूक्का से एक पिस्तौल व पांच कारतूस 40 हजार रुपये में लेकर आया था।

दर्ज हैं कई मुकदमे

आरोपित रोबिन पर धारूहेड़ा व कसौला में अमानत में खयानत के दो मुकदमे दर्ज है। जाटूसाना थाना में शनिवार को आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अतिरिक्त जिला झज्जर, गुरुग्राम व दिल्ली में भी लूट व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है।

आरोपित ने वर्ष 2019 में अपने साथी बहादुरगढ़ के खरहड के रहने वाले आशु राठी के साथ मिलकर गुरुग्राम से मोटरसाइकिल, झज्जर से अल्टो कार व दिल्ली से एक्सयूवी कार लूटना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी