स्वास्थ्य योद्धाओं को परिषद ने किया सम्मानित

जासं रेवाड़ी भारत विकास परिषद की ओर से कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 04:45 PM (IST)
स्वास्थ्य योद्धाओं को परिषद ने किया सम्मानित
स्वास्थ्य योद्धाओं को परिषद ने किया सम्मानित

जासं, रेवाड़ी: भारत विकास परिषद की ओर से कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य योद्धाओं को सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ.आरबी यादव व उनकी टीम ने सिविल सर्जन डॉ. एसके माही, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. सर्वजीत थापर, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.विजय प्रकाश, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक सैनी व नर्सिंग स्टॉफ इंचार्ज ममता को भारत माता का चित्र देकर उनके अदम्य साहस व सेवाकार्य के लिए सम्मानित किया।

डॉ.आरबी यादव ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना से युद्ध लड़ रहा है और हमारे स्वास्थ्य योद्धा इस मुसीबत की घड़ी में हर स्तर पर जुटे हुए हैं। एक चिकित्सक होने के नाते मैं इनकी परेशानियों को बेहतर तरीके से समझ रहा हूं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल को सेवाकार्य के लिए जब भी उनकी आवश्यकता हो, वह पूरी तरह से तैयार हैं। यह समय इन चिकित्सकों का हौंसला बढ़ाने का समय है। इस अवसर पर सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, हुकम आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी