हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने दिल्ली को किया पराजित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में राव अभय ¨सह क्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:38 PM (IST)
हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने दिल्ली को किया पराजित
हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने दिल्ली को किया पराजित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में राव अभय ¨सह क्लब की ओर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन मैच हुए। कड़े मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पहला मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने माउंट इलेवन दिल्ली की टीम के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बनाए। इसमें जतिन ने 47 गेंदों में 68 रन बनाए वहीं अखिल ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की ओर से चंद्रकांत ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई। इसमें प्रणव ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हितेश ने 14 रन देकर 2 तथा रौनक ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

अन्य मुकाबले में विद्या जैन दिल्ली और विजय यादव क्लब फरीदाबाद के बीच हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या जैन दिल्ली ने 20 ओवर में 137 रन बनाए। इसमें कर्ण ने सर्वाधिक 48 गेंद में 64 रन बनाए। जवाब में विजय यादव क्लब की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। इसमें यशपाल ने 34 गेंद में 58 रन, दीपक ने 16 गेंद में 23 रन बनाए। एक अन्य मुकाबले में हरि¨सह क्रिकेट क्लब और गुरुग्राम क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। इसमें हरि¨सह क्लब ने 20 ओवर में 167 रन बनाए इसमें मेहुल ने 69, अभिषेक ने 29 रन बनाए। जबाव में गुरुग्राम की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें बल्लेबाज हितेंद्र ने 75, विकास ने 48 रन बनाए। चिरंजीव राव ने बताया कि प्रतियोगिता 26 मार्च तक चलेगी। जिसमें 25 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई और 26 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की पुत्रवधु सीएलपी लीडर किरण चौधरी आऐंगी।

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला:

दूसरे दिन नारनौल से पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक चौ. अब्रिहारून रहमान, मरून चौधरी, रिटायर्ड लेफ्टीडेंट जनरल कर्ण ¨सह यादव, पूर्व न्यायधीश निर्मल यादव, मिनाक्षी यादव, पूर्व कमाडेंट आरके यादव आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। ¨चरजीव राव ने कहा कि प्रतियोगिता में रणजी ट्राफी खेल चुके पारस प्रजापति, अजित तोंगड, कृष्ण थापा व जुगनु का विशेष योगदान रहा है। इस मौके पर पानीपत से कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष बाबूराम कौशिक, दीपक सैनी, यशवीर नम्बरदार मीरपुर, नरेश यादव निखरी, धनीराम पार्षद, हरिप्रकाश जोशी, एडवोकेट नरेश हासाका, सुदेश जमावड़ी, सोनू यादव जिला महासचिव युथ कांग्रेस, रवि शर्मा, दीपक राव माजरा, अमित पंडित, कर्मवीर सोनी ब्लाक अध्यक्ष आईटी सैल, अजय रंगा, भूपेंद्र साल्हावास, अभिषेक कौशिक, नितिन जोशी, मनीष टिकाणिया, सतेंद्र हासांका, विपिन लाखनौर सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी