हर जिले में रैली करेंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वन रैंक-वन पेंशन की मांग पर पर पूर्व सैनिक अब हर जिले में रैली करके इसे जल

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jul 2015 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2015 01:37 AM (IST)
हर जिले में रैली करेंगे पूर्व सैनिक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वन रैंक-वन पेंशन की मांग पर पर पूर्व सैनिक अब हर जिले में रैली करके इसे जल्द लागू करने की मांग करेंगे। रेवाड़ी में आगामी 26 जुलाई को पूर्व सैनिकों की राव तुलाराम पार्क में रैली होगी।

पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष लेफ्टी. कर्नल आरएल यादव ने बताया कि वन रैंक-वन पेंशन की मांग पिछले कई वर्षो से जारी है। कांग्रेस ने भी इसे लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन लागू नहीं किया। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेवाड़ी में आयोजित हुई अर्ध सैनिक बल की रैली में इस पूर्व सैनिकों की जायज मांग बताते हुए सरकार बनने पर पूरा करने का आश्वासन दिया था। इस मामले में इंडियन पूर्व सैनिक लीग के राष्ट्रीय प्रधान ले.जनरल बलबीर ¨सह ने रक्षा मंत्री से मिले थे जिस पर उन्होंने रक्षा मंत्रालय की तरफ से वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी थी। इसके बारे में सरकार अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। मांगों को मनवाने के लिए 11 जुलाई को झज्जर, 15 जुलाई को हिसार, 19 जुलाई को अंबाला कैंट, 26 जुलाई को रेवाड़ी, 2 अगस्त को रोहतक, 8 अगस्त को सोहना एवं 23 अगस्त को जींद में यह रैली होगी। रेवाड़ी में आयोजित रैली में सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष रतनलाल यादव ने बताया कि सम्मेलन में जिला से भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी