हंगामा करने पर 150 से अधिक श्रमिकों पर मामला दर्ज

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 01:04 AM (IST)
हंगामा करने पर 150 से अधिक श्रमिकों पर मामला दर्ज

-श्रमिक कार्यालय व जिला सचिवालय में किया था हंगामा

-असिस्टेंट लेबर कमीश्नर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला सचिवालय व श्रमिक कार्यालय में प्रदर्शन व हंगामा करने वाले विभिन्न कंपनियों के 150 से अधिक श्रमिकों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हंगामा करने वाले आरोपियों में महिला श्रमिकों को भी नामजद किया गया है। घटना गत 27 अगस्त की है। पुलिस ने असिस्टेंट लेबर कमीश्नर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है।

पिछले कई माह से बावल औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विभिन्न कंपनियों के श्रमिक विरोध प्रदर्शन करते हुए 27 अगस्त को जिला सचिवालय व भाड़ावास रोड स्थित श्रमिक कार्यालय में भी पहुंचे थे। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कर्मचारियों ने श्रमिक कार्यालय व जिला सचिवालय में हंगामा भी किया था। अब इस मामले में असिस्टेंट लेबर कमीश्नर ने माडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देकर कंपनी श्रमिकों पर सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। असिस्टेंट लेबर कमीश्नर की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव प्रधान वाईकेके, सतपाल प्रधान कनसाई नेरोलेक पेंट्स, योगेंद्र प्रधान टॉल ब्रास, महेश यूनियन प्रधान, भूपेंद्र पोस्को, अरविंद टाल ब्रास, करण सिंह, मिंडा फरुकवा, अंजू गुप्ता मिंडा, भगवान पोसको, उपेंद्र टाल ब्रास, महीपाल पोसका, मोहन टाल ब्रास, नकुल टाल ब्रास, देशराज टाल ब्रास, देशराज, योगेश, रविशकर, रिंकू शर्मा, अभिषेक, कृष्ण कुमार टाल ब्रास, जयसिंह पोसको, भारत सिंह, संजय, संगीता व सुरजीत मिंडा, अतर सिंह पोसको, रामजस असाही, सुशीला, ज्योति मिंडा, ज्योति मिंडा, ज्योति शर्मा मिंडा, आशा, अंतरा बाई, ओमवती, अनिल कुमार मिंडा, प्रदीप असाही, राकेश कुमार पोसको व 150 अन्य श्रमिकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी