कैथल में नेशनल हाईवे पर खूनी संघर्ष, पांच से छह युवकों ने एक को मारी गोली

कैथल में पांच से छह युवकों ने एक युवक को गोली मारी। वारदात को नेशनल हाईवे कलायत में अंजाम दिया गया। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 01:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 01:03 PM (IST)
कैथल में नेशनल हाईवे पर खूनी संघर्ष, पांच से छह युवकों ने एक को मारी गोली
कैथल में नेशनल हाईवे पर खूनी संघर्ष, पांच से छह युवकों ने एक को मारी गोली

पानीपत/कैथल,जेएनएन। कैथल में नेशनल हाइवे पर कलायत के गांव खरक पांडवा में जमीनी विवाद को लेकर पांच से छह युवकों ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी। इन लोगों ने तीन राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली युवक की पीठ पर लगी है। गांव के बाहर हाइवे पर ही यह वारदात हुई। इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कलायत रविंद्र सांगवान, थाना कलायत प्रभारी जयवीर सिंह और कैथल से सीआइए-एक की टीम पहुंची। युवक को घायल अवस्था में कलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किए हैं।

गांव खरक पांडवा निवासी जगमाल नरवाना में स्क्रैप का काम करता है। वह रोज गांव से नरवाना बाइक पर जाता है। सोमवार को भी वह काम पर जाने के लिए बाइक पर जैसे ही नेशनल हाइवे पर आया तो कुछ देर के लिए खड़ा हो गया। बाइकों पर छह युवक आए और उस पर एक के बाद एक तीन राउंड फायर कर दिए। दो गोलियों से वह बच गया, लेकिन एक गोली उसकी पीठ में लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े, जिन्हें देखकर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।

प्लाट का है विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलाने वालों और जगमाल के बीच लंबे समय से किसी प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार गांव में इसे लेकर तनातनी हो चुकी है और लोगों ने पंचायत में इस मुद्​दे को निपटाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। माना जा रहा है कि इसी के चलते जगमाल पर यह हमला हुआ। जिस तरह से उस पर तीन गोलियां दागी गईं, उससे स्पष्ट है कि हमलावर उसकी हत्या के इरादे से आए थे।

घायल जगमाल के अभी तक बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। वह कलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल है। हमला करने वालों की पहचान हो गई है। इनका कोई प्लाट का मामला था। अभी पूरी तरह से कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच के बाद ही सब सामने होगा। आरोपितों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रहे हैं।

- रविंद्र सांगवान, डीएसपी कलायत।

chat bot
आपका साथी