दहेज में दो लाख रुपये न देने पर पत्नी को पीटा

दहेज में दो लाख रुपये न देने पर बडौली गांव में ससुराल वालों ने पीटा। सोनीपत के बुसाना गांव की रीतू ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 07:00 AM (IST)
दहेज में दो लाख रुपये न देने पर पत्नी को पीटा
दहेज में दो लाख रुपये न देने पर पत्नी को पीटा

जागरण संवाददाता, पानीपत : दहेज में दो लाख रुपये न देने पर कथित तौर पर बड़ौली गांव में ससुराल वालों ने पीटा। सोनीपत के बुसाना गांव की रीतू ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 18 अक्टूबर, 2015 को उसकी शादी बड़ौली गांव के सोमबीर के साथ हुई थी। स्वजनों ने शादी में 14 से 15 लाख रुपये खर्च किए थे। उसकी एक बेटी गीतिका है। पत्नी सोमबीर, सास ओम देवी और ससुर लालसिंह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 7 मार्च 2019 आरोपितों ने फिर से दहेज की मांग की तो उसने मना किया गया। आरोपितों ने लात-घुसों न डंडों से पिटाई कर दी। इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस को दी। आरोपितों ने माफी मांग ली। भाई सतेंद्र उसे मायके ले गया। भाई ने पति सोमबीर को कॉल की और उसे साथ ले जाने को बोला। पति ने कहा कि दहेज में दो लाख रुपये देंगे तो ही रीतू को ले जाएगा। उसका भाई सोमबीर बड़ौली पंचायत लेकर आया तो आरोपितों ने धमकी दी कि वे रीतू को जान से मार देंगे। आरोपितों ने उसका स्त्रीधन व अन्य सामान देने से इन्कार कर दिया। महिला थाना पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज क लिया है।

chat bot
आपका साथी