सतपाल राणा पर जानलेवा हमले में मेयर के भाई सहित दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन के पूर्व पीए और पानीपत ग्रामीण विकास म

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:24 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:24 AM (IST)
सतपाल राणा पर जानलेवा हमले में मेयर के भाई सहित दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन के पूर्व पीए और पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा निवासी रमेश नगर पर जानलेवा हमला पुरानी रंजिश व आरटीआइ मांगने की वजह से हुआ था। राणा के साथ-साथ वार्ड-7 के अतर सिंह सैनी पर भी हमला किया जाना था लेकिन वे कई लोगों के साथ बचकर निकल गए। यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए मेयर सुरेश वर्मा के छोटे भाई दलबीर नगर निवासी आजाद वर्मा ने किया है। सीआइए-2 पुलिस ने आजाद व उसके साथी बतरा कालोनी निवासी विक्की सैनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी की हमले में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। मेयर वर्मा की क्या भूमिका रही। वहीं इस मामले में राणा पक्ष के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मेयर सुरेश वर्मा व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सीआइए-2 प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि गत महीने आजाद वर्मा के साले के साले डावर कालोनी निवासी नरेश वर्मा व उसकी मां की पड़ोसी अतर सिंह सैनी ने पिटाई कर दी। इसका मामला थाना शहर में दर्ज है। रमेश नगर के सतपाल राणा ने आजाद के राशन डिपो की आरटीआइ लगा रखी है। इसके अलावा राणा ने आजाद के खिलाफ जान से मारने की धमकी का अपने साथी सुबोध राणा के जरिये पुलिस में शिकायत दे रखी है। इसमें आजाद का कोर्ट से समन हो गया था। इसी रंजिश की वजह से आजाद व नरेश सतपाल राणा व अतर सिंह से रंजिश रखते हैं। वे दोनों को सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में थे।

गत 17 अक्टूबर की रात को राकेश नगर में सतपाल राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अतर सिंह सैनी भी इस कार्यक्रम में गए थे। आजाद व उसके साथियों ने दोनों की पिटाई करनी थी। अतर सिंह सैनी कार्यक्रम से जल्द चले गए। उन्होंने सतपाल राणा को घेर लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। थाना शहर पुलिस ने मेयर सुरेश वर्मा, उसके भाइयों व अन्य कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओें के तहत मामला दर्ज है। मेयर सुरेश वर्मा दावा कर चुके हैं कि उसने सतपाल राणा पर हमला नहीं किया है।

मेयर वर्मा की गिरफ्तारी की मांग

सतपाल राणा पर जानलेवा हमले के मामले में लोगों ने एसपी को शिकायत मेयर सुरेश वर्मा, उनके भाई आजाद वर्मा, दलबीर वर्मा, नरेश वर्मा, विक्रम वर्मा, मुनीम कुंडू, सुभाष मलिक, विक्की व अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। सतपाल राणा के बेटे संजीव राणा ने आरोप लगाया कि मेयर सुरेश वर्मा व उसके भाइयों से उसे व उसके परिजनों को जान का खतरा है।

chat bot
आपका साथी