अंबाला-दिल्‍ली नेशनल हाईवे पर हादसा, महिला समेत दो की मौत

अंबाला- दिल्‍ली नेशनल हाईवे में अलग-अलग दो हादसे हुए। इसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। अंबाला पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मामलों में वाहन चालक हुए मौके से फरार।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 05:15 PM (IST)
अंबाला-दिल्‍ली नेशनल हाईवे पर हादसा, महिला समेत दो की मौत
अंबाला में दो अलग-अलग हादसे में दो की मौत।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए दो सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मामलों में आरोपित कार चालक मौके से फरार हैं। एक मामले में पुलिस ने मौके से आरोपित की कार बरामद की है। पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रोहित निवासी गांव हलदेहड़ी, शाहाबाद कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह ब्लू डार्ट कंपनी मोहड़ा में स्कैनर का काम करता है। उनके चाचा जगदीश राम नाहर कपड़ा फैक्ट्री लालड़ू में सिक्योरिटी आफिसर हैं। वे रोजाना अपनी बाइक पर ड्यूटी के लिए जाते थे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से उनके चाचा अपनी बाइक पर वापस अपने घर जा रहे थे, तो वे उन्हें हाईवे पर मोहड़ा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर मिले। वे दोनों अपनी-अपनी बाइक पर गांव हलदेहड़ी के लिए चल दिए। उनके चाचा आगे बाइक पर जा रहे थे कि इसी दौरान फड़ौली मोड़ मोहड़ा के पास पहुंचे तो  एक कार चालक टक्कर चाचा जगदीश राम की बाइक में मार दी। आरोपित अपनी कार मौके पर छोड़कर भाग गया। घायल को राहगीरों क मदद से आदेश अस्पताल मोहड़ी में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, एक अन्य मामले में पड़ाव पुलिस ने बाबू राम निवासी सेक्टर 50 चंडीगढ़ की शिकायत पर हादसे में उनकी साली स्नेहलता की मौत पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से पत्नी सुमन लता के साथ सवार होकर अपनी साली स्नेहलता को लेने जीटी  रोड अंबाला कैंट के नजदीक सैनिक विश्राम गृह लेने आए थे। उनकी साली जीटी रोड किनारे खड़ी इंतजार कर रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की ओर से एक कार चालक ने स्नेहलता को टक्कर मारी, जिससे वह घयल हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी