चिंता बढ़ा रहा कोरोना, करनाल में 23 वर्षीय युवती और 72 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा

कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है। करनाल में कोरोना का खतरा भी लगातार बढ़ रहा। अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:19 PM (IST)
चिंता बढ़ा रहा कोरोना, करनाल में  23 वर्षीय युवती और 72 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा
करनाल में कोरोना से दो लोगों की मौत।

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सोमवार को 23 वर्षीय युवती और 72 वर्षीय बुजुर्ग ने भी कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि यह बात अलग है कि वे अन्य बीमारी से भी पीडि़त थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उनकी रिकवरी नहीं हो पा रही थी।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐंचला गांव निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को 22 नवंबर को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इससे पहले आजमानी अस्पताल में उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद उसे केसीजीएमसीएच रेफर किया गया। शरीर में आक्सीजन की कमी के कारण उसे आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। कोरोना के अलावा बुजुर्ग को टाइप टू डाइबिटिज, हाइपरटेंशन, तेज बुखार व सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी। उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया।

दूसरे मामले में इंद्री क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ निवासी 23 वर्षीय युवती को 21 नंवबर को केसीजीएमसीएच में दाखिल करवाया गया था। एक दिन से उसे बुखार व सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी। इससे पहले 21 नवंबर को ही आजमानी अस्पताल में प्राथमिक जांच में उसकी कोरोना जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पिछले करीब 6 से 7 वर्ष पहले उसे किडनी संबंधित बीमारी थी, जिसका पीजीआइ से उपचार चल रहा था। युवती ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जिले में मौत का आंकड़ा 126 तक पहुंचा

कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के साथ-साथ जिले में कोरोना से मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को एक ही दिन में कोरोना से हुई दो मौत ने जिला प्रशासन की ङ्क्षचता को बढ़ा दिया है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।

एक्टिव केसों की संख्या  445, 1046 सैंपलों की आज आएगी रिपोर्ट

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 112562 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 101940 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कुल 9302 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 126 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 445 पहुंच गई है। अच्छी बात यह भी है कि मरीजों की रिकवरी भी हो रही है। अब तक 8731 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में सोमवार को 59 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 26 केस एंटीजेन टेस्ट से तथा 33 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। सोमवार को 58 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं।

सोमवार को कोरोना संक्रमण से जिले में दो मौत हुई है। 23 वर्षीय युवती को पिछले 6-7 साल से किडनी संबंधी बीमारी थी, पीजीआइ से उसका उपचार चल रहा था। वहीं 72 वर्षीय बुजुर्ग को भी हाइपर टेंशन व शुगर व सांस लेने में कठिनाई थी। गंभीर हालात में वह केसीजीएमसीएच में आए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है। जिले के लोगों से अपील है कि ङ्क्षजदगी बहुत कीमती है, इसलिए इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग मास्क का प्रयोग करें, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

डा. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन करनाल। 

chat bot
आपका साथी