तीन माह से नहीं मिला राशन, डिपो होल्डर के खिलाफ नारेबाजी

जागरण संवाददाता, पानीपत गांव झट्टीपुर के ग्रामीण सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे और डिपो होल्डर के ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 07:35 PM (IST)
तीन माह से नहीं मिला राशन, डिपो होल्डर के खिलाफ नारेबाजी
तीन माह से नहीं मिला राशन, डिपो होल्डर के खिलाफ नारेबाजी

जागरण संवाददाता, पानीपत

गांव झट्टीपुर के ग्रामीण सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे और डिपो होल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। डिपो होल्डर पर तीन माह से राशन नहीं देने और अधिक कीमत वसूले जाने का आरोप लगा रहे थे।

ग्रामीण गुलशन व कृष्णपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राशन डिपो होल्डर करीब तीन माह से राशन नहीं दे रहा है। जिन्हें राशन देता है, उनसे अधिक कीमत वसूलता है। विरोध करने पर राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। आरोप है कि डिपो होल्डर करीब दस साल से मनमानी कर रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने जिला खाद्य पूर्ति एवं नियंत्रक अनिता खर्ब को शिकायत देकर, डिपो रद करने की मांग की है। डीएफएसी ने बताया कि जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। शिकायत सही मिली तो डिपो रद किया जाएगा। नारेबाजी करने वालों में शीशपाल, रामभतेरी, मूरती देवी, बबली, सरोज व अनिता शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी