जहरीली शराब कांड : एक्साइज विभाग से लाइसेंस ले आगे बेचने वाला ठेकेदार रिमांड पर

पानीपत में शराब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है। हाल में सनौली थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार कुलबीर मलिक निवासी जोशी को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 05:02 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 05:02 AM (IST)
जहरीली शराब कांड : एक्साइज विभाग से लाइसेंस ले आगे बेचने वाला ठेकेदार रिमांड पर
जहरीली शराब कांड : एक्साइज विभाग से लाइसेंस ले आगे बेचने वाला ठेकेदार रिमांड पर

जागरण संवाददाता, पानीपत : शराब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है। हाल में सनौली थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार कुलबीर मलिक निवासी जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ठेकेदार ने एक्साइज विभाग से प्राप्त शराब के ठेके के लाइसेंस को आगे किसी अन्य को बेच दिया था। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को शुक्रवार को अदालत पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि पांच नवंबर 2020 को धनसौली के जसमेर ने पुलिस शिकायत में बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है । 4 नवंबर को उसके पिता बलबीर सिंह (75) की रात के समय तबीयत खराब हुई और मौत हो गई थी। इसी तरह गांव के सतपाल, काला, बिजेंद्र की भी मौत हुई। उनकी मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अनेक लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने शराब ठेकेदार को भी मामले में गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी