संशोधित..पूर्व परिवहन मंत्री जैन के पूर्व पीए पर हमला, मेयर पर केस

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन के पूर्व पीए सतपाल राणा पर रात को ड

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 07:56 PM (IST)
संशोधित..पूर्व परिवहन मंत्री जैन के पूर्व पीए पर हमला, मेयर पर केस

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन के पूर्व पीए सतपाल राणा पर रात को डाबर कालोनी में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सतपाल ने नगर निगम के मेयर सुरेश वर्मा और उसके भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं, मेयर वर्मा ने आरोप निराधार बताए हैं। परिजनों ने पूर्व पीए को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। बाद में परिजनों ने उनको शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने सतपाल राणा के भाई की शिकायत पर मेयर सुरेश वर्मा सहित चार-पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।

रविवार रात को वाल्मीकि जयंती पर राकेश नगर में पूर्व पीए सतपाल राणा को जागरण में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। सतपाल रात 11:30 बजे बाइक पर जागरण से वापस अपने घर तहसील कैंप में लौट रहे थे। इस दौरान डाबर कालोनी में पीर के पास कुछ लोग खड़े थे। लोगों ने उनको रुकने के लिए इशारा किया। सतपाल उनकी मंशा को भांप गए और दूसरी गली में बाइक मोड़ ली, लेकिन यह गली बंद थी। लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। राणा ने फोन से परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उनको सिविल अस्पताल लेकर गए। सतपाल के सिर, पैर और हाथ पर चोटें लगी हुई हैं। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने राणा को सनौली रोड स्थित आइबीएम अस्पताल में दाखिल कराया है।

वहीं, राणा ने मेयर सुरेश वर्मा, उसके भाइयों और 10-15 लोगों पर हमला करने आरोप लगाया है। पूर्व पीए ने बताया कि उन्होंने मेयर के कई मामले उजागर किए थे। इसलिए वे उनसे रंजिश रखे हुए हैं। रात को जागरण से वापस लौट रहा था तो मेयर, उसके भाई और 10-15 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मेयर कार में बैठकर भाग गए। इस मामले में थाना शहर एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि सतपाल राणा के भाई वेदपाल की शिकायत पर मेयर वर्मा सहित चार-पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

आरोप निराधार : मेयर

वहीं, नगर निगम के मेयर सुरेश वर्मा ने कहा है कि मुझ पर लगाए आरोप निराधार हैं। राणा पर हुए हमले की निंदा करता हूं। जिसने भी उन पर हमला किया, उसने गलत काम किया है। ऐसा करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे। मेरा कसूर मिले तो कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।

सिर में 30 टांके लगे

आइबीएम अस्पताल के डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि सतपाल राणा के सिर पर 25-30 टांके लगे हैं। एक हाथ और एक पैर में फ्रेक्चर है। सिर में चोटें लगने के कारण बहुत अधिक खून बह गया था। सोमवार शाम तक खून की तीन बोतलें चढ़ चुकी हैं। खून की एक बोतल की और जरूरत पड़ सकती है। हाथ और पैर का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीज बेसुध है। उसकी हालत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

chat bot
आपका साथी