नकाबपोश युवकों ने जान से मारने की नीयत से चलाई गोली, हथेली से निकल हुई घुटने के पार

जागरण संवाददाता पानीपत गोहाना रोड स्थित मुखीजा कालोनी में दो नकाबपोश युवकों ने सोनीपत के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 05:15 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 05:15 AM (IST)
नकाबपोश युवकों ने जान से मारने की नीयत से चलाई गोली, हथेली से निकल हुई घुटने के पार
नकाबपोश युवकों ने जान से मारने की नीयत से चलाई गोली, हथेली से निकल हुई घुटने के पार

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड स्थित मुखीजा कालोनी में दो नकाबपोश युवकों ने सोनीपत के निरथान निवासी योगेश पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके बायें हाथ की हथेली को पार कर दाहिने घुटने को चीरते हुए निकल गई। दोनों युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित का रोहतक पीजीआइ में उपचार चल रहा है। योगेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सोनीपत जिले के गांव निरथान का रहने वाला है। उसकी दो बहनें हैं। वह अभी पढ़ाई कर रहा है। 3 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे के करीब गोहाना रोड के पास मुखीजा कालोनी में दुकान के ऊपर किराये के कमरे में बैठा हुआ था। उसके पास डाहर निवासी दोस्त सुमित भी आया हुआ था। तभी दो अनजान युवक आए। दोनों ने कपड़े से चेहरे को ढंका हुआ था। उनके साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलौज करने लगे। उनमें से एक युवक ने छिपाकर रखा देशी कट्टा निकाला और उसकी तरफ फायर करने लगा। उसने बायें हाथ से उसे पकड़ लिया। तभी युवक ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके हाथ की हथेली को पार कर दाहिने घुटने को चीरकर निकल गई। इसके बाद दोनों युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। स्वजनों ने उसे पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं घटना के सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची।

दूसरी बार जाने पर दर्ज हो पाए बयान

पानीपत से प्राथमिक उपचार के बाद योगेश को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। पुलिस अगले दिन बयान लेने के लिए पीजीआइ पहुंची। डाक्टर ने उसे अनफिट करार दे दिया। ऐसे में पुलिस को वापस लौटना पड़ा और 5 दिसंबर को दोबारा जाने पर डाक्टर ने उसे फिट करार दिया तो बयान हो सके। आठ मरला चौकी प्रभारी सब निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि योगेश के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी