450 श्रमिक महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी

समारोह में विशिष्ट अतिथि परिवहन, आवास एवं कारावास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने योजना को सराहनीय बताया। हलके के हर गांव में पंजीकरण अभियान चलाने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 02:50 AM (IST)
450 श्रमिक महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी
450 श्रमिक महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी

जागरण संवाददाता, पानीपत : श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब ¨सह सैनी ने मतलौडा अनाज मंडी में अंत्योदय मेला एवं श्रमिक जागरूकता और सम्मान समारोह में 450 मशीनों का वितरण किया। विभिन्न योजनाओं के तहत 4012 श्रमिकों के खाते में 5.61 करोड़ रुपये 10 अगस्त तक भेजे जाएंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि परिवहन, आवास एवं कारावास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने योजना को सराहनीय बताया। हलके के हर गांव में पंजीकरण अभियान चलाने की घोषणा की।

नायब ¨सह सैनी ने कहा कि आज श्रमिक परिवार का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है। वे हमेशा श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रयास करते हैं। उनके प्रयासों से केंद्र और प्रदेश के श्रमिकों के कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। पूरे देश में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। 10 करोड़ गरीब परिवारों का गंभीर बीमारी पर 5 लाख तक इलाज सरकार की ओर से करवाने की योजना लागू की है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी श्रमिकों के लिए ¨चतन करते हुए इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए कहा है। साइकिल योजना में 413 लाभार्थियों को जल्द दिया जाएगा लाभ : मंत्री नायब ¨सह सैनी ने बताया कि साइकिल योजना में 413 लाभार्थियों को 12.39 लाख रुपये, पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर 85 लाभार्थियों को 1.21 करोड़, दाह संस्कार पर आर्थिक सहायता के लिए 85 लाभार्थियों को 12.75 लाख, कन्यादान योजना में 365 लाभार्थियों को 1.86 करोड़, महिला सम्मान योजना के तहत 762 लाभार्थियों को 38.86 लाख, मातृत्व लाभ योजना के तहत 229 को 82.44 लाख, पितृत्व योजना के तहत 102 को 21.42 लाख, छात्रवृति योजना के तहत 1111 लाभार्थियों को 50.57 लाख, टूल किट के लिए 387 लाभार्थियों को 19.35 लाख, विवाह शगुन योजना (लड़के) के तहत 2 लाभार्थियों को 22 हजार, सिलाई मशीन योजना के तहत 468 लाभार्थियों को 16.38 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा। ये रहे मौजूद : कार्यक्रम में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रमेश बल्हारा, सदस्य जंगबहादुर यादव, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशु शेरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र भादड़, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य हनुमान गोदारा, भूषण चुघ, जिला महामंत्री राममेहर मलिक, धर्मपाल जागलान, राकेश जागलान, सोमबीर मलिक, कप्तान खर्ब, महाबीर भार्गव, चांद देशवाल, श्रम विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र ¨सह, सहायक निदेशक हरदीप चौधरी, डीपी ¨सह, राहुल ढुल और सहायक श्रम आयुक्त एसएन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी