जानिये, आज 7 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेगा बिजली कट

पानीपत में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानिये। मेयर एक जगह वाटर कूलर का उद्घाटन करेंगी। नारी कल्‍याण समिति ने लगवाया है वाटर कूलर। सांसद संजय भाटिया बैठक करेंगे। इस दौरान कृषि कानूनों के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 10:34 AM (IST)
जानिये, आज 7 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेगा बिजली कट
11 केवी नूरपुर एपी की सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मेंटेनेंस होगी।

पानीपत, जेएनएन। आज पानीपत शहर में विभिन्न 11 केवी फीडरों की मेंटेनेंस होने के कारण 6 से 8 घंटे तक के बिजली कट लगेंगे। बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जेएस नारा ने बताया कि 11 केवी नूरपुर एपी की मेंटेनेंस सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

1- इस दौरान इस फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 11 केवी पसीना एपी फीडर की मेंटनेंस का काम सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। इस दौरान इस फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।

2- 11 केवी बायपास इंडस्ट्री, 11 केवी खालखा डीएस, 11 केवी मतलौडा एपी फीडर की मेंटनेंस का काम सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगा। इस दौरान इन फीडरों से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

आज शहर में ये होंगे कर्यक्रम

राजयोग शिविर

-सेक्टर 12 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओमशांति भवन में राजयोग शिविर सुबह 7:30 बजे

परिवार पहचान पत्र

-अटल सेवा केंद्र पर परिवार पहचान पत्र बनाने का काम सुबह 9 बजे

मिसेज इंडिया के लिए ऑडिशन

-मिसेज इंडिया ताज आफ कोहिनूर के लिए मित्तल मेगा माल में आडिशन 12 से 3 बजे तक

सांसद की बैठक

- सेक्टर 12 जिला भाजपा कार्यालय में सांसद संजय भाटिया लेंगे बैठक 12 बजे से। कृषि कानूनों पर अपनी बात रखेंगे।

वाटर कूलर जनता के हवाले

-श्री शिव मंदिर न्यू मुखीजा कालोनी में वाटर कूलर का उद्घाटन करेंगी मेयर अवनीत कौर, दोपहर 1 बजे। यह वाटर कूलर नारी कल्याण समिति व इनरव्हील क्लब पानीपत मिड टाउन की ओर से लगाया गया है।

वार्ड नौ में कीर्तन दरबार

-वार्ड नौ में सलोक महला नौवां कथा कीर्तन समागम गुरविंद्र शाह के प्रवचन शाम 7:30 बजे

chat bot
आपका साथी