बच्चों ने वेस्ट से बनाया बेस्ट

एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11 में बृहस्पतिवार को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और फाइल कवर मेकिग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छठी से दसवीं के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने फाइल कवर मेकिग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:30 AM (IST)
बच्चों ने वेस्ट से बनाया बेस्ट
बच्चों ने वेस्ट से बनाया बेस्ट

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11 में बृहस्पतिवार को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और फाइल कवर मेकिग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छठी से दसवीं के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने फाइल कवर मेकिग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छठी कक्षा में ओम सिगला प्रियम और पार्थ गोयल द्वितीय स्थान पर रहे। सातवीं में जिया अरोड़ा व केशव, आठवीं में अभिनव गुप्ता और मन्नत सचदेवा, नौवीं में गूंजन और राघव क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। दसवीं कक्षा में रिया शाह प्रथम और टिशा द्वितीय रही। 11वीं कक्षा में स्वाति प्रथम और आरहम द्वितीय व 12वीं कक्षा में तान्या प्रथम और निकिता द्वितीय स्थान पर रही। प्रिसिपल सबिता चौधरी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता कराई जाती हैं। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार मिलता है।

chat bot
आपका साथी