सेक्टरों में भारी वाहन और भी मासूमों की लील सकते जान

प्रसिद्ध उद्योगपति सेक्टर-12 निवासी मुकेश खुराना के इकलौते बेटे 13 वर्षीय कृषांग उर्फ निक की बोलेरो पिकअप की टक्कर लगने से मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 08:20 AM (IST)
सेक्टरों में भारी वाहन और भी मासूमों की लील सकते जान
सेक्टरों में भारी वाहन और भी मासूमों की लील सकते जान

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रसिद्ध उद्योगपति सेक्टर-12 निवासी मुकेश खुराना के इकलौते बेटे 13 वर्षीय कृषांग उर्फ निक की बोलेरो पिकअप की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। सेक्टरों में भारी वाहनों पर रोक न लगने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसा वाहनों पर रोक को लेकर लोग बार-बार पुलिस और हशविप्रा को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। 700 से ज्यादा भारी वाहन हर रोज सेक्टर-12 और 24 से सरपट दौड़ते हैं। भविष्य में भी ऐसे ही सड़क हादसे हो सकते हैं। इसको लेकर भी लोग चितित हैं। प्रशासन शायद किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

चौराहे पर लगाए जाएं सीसीटीवी, साइकिल पर चलना भी खतरे से खाली नहीं

सेक्टर-12 रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ओम ढींगड़ा का कहना है कि सेक्टरों के चौराहों व मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। नाबालिगों को स्कूटी व बाइक देते हैं पुलिस चालान करती है। अब बच्चों को साइकिल देते हैं तो उन्हें वाहन कुचल देते हैं। साइकिल पर चलना भी खतरे से खाली नहीं रहा है। फोटो 41

भारी वाहन पर लगे रोक, स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं

सेक्टर-12 रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमित नारंग का कहना है कि सब्जी मंडी की ओर से भारी वाहन सेक्टर में दौड़ते हैं। डेढ़ महीना पहले उसकी बाइक को भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सेक्टर में भारी वाहनों पर रोक लगाए जाने और स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर एसोसिएशन जल्द ही सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज और नगर निगम आयुक्त से मिलेगी। फोटो 42 सेक्टर की सड़कों बना दिया हाईवे, होते हैं हादसे

सेक्टर-24 रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के उप प्रधान संदीप दहिया ने बताया कि ऊझा रोड से प्रतिदिन 300 से ज्यादा ट्रक, कैंटर, बस अन्य भारी वाहन सनौली रोड की बजाए सेक्टर-24 की सड़कों से गुजरते हैं। सेक्टर की सड़कों हाईवे बना दिया है। इसकी वजह से हादसे होते हैं। भारी वाहनों की वजह से बच्चों को अकेले घर के बाहर भी नहीं जाने देते हैं। इस बारे में एसोसिएशन कई बार हशविप्रा को शिकायत दे चुकी है, लेकिन वाहनों पर रोक नहीं लगी है। कृषांग की सिर की चोट से हुई मौत, आरोपित वाहन चालक गिरफ्तार

शनिवार शाम को उद्योगपति मुकेश खुराना का सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला इकलौते बेटा कृषांग साइकिल से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के घर से पास से गुजर रहा था। इसी दौरान बोलेरो पिकअप ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में कृषांग की मौत हो गई। रविवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करके शव स्वजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मौत सिर की चोट की वजह से हुई। कृषांग के शव का सेक्टर 11 स्थित शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया। शहरी विधायक प्रमोद विज, कांग्रेस नेता वीरेंद्र शाह उर्फ बुल्लेशाह, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, राम मंदिर के प्रधान धनपत खुराना, डॉ, गिरीश अरोड़ा और उद्यमियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। वहीं सेक्टर 11-12 चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सेक्टर-12 के व्यवसायी कमल के बयान पर मामला दर्ज करके आरोपित बोलेरो पिकअप चालक राजस्थान के जिला झुंझुनु के डाबोड़ा गांव के अनिल कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी