हरियाणा-चंडीगढ़ की बेटियां वुशु में चैंपियपन, पांच खेलों में पाया ओवरऑल स्थान

थर्मल में डीएवी अंडर-19 ग‌र्ल्स नेशनल गेम्स के दूसरे दिन सात खेलों के फाइनल मुकाबलें खेले गए। हरियाणा-चंडीगढ़ जोन की बेटियां वुशु में चैंपियन बनीं। इसके अलावा शतरंज लोन टेनिस बास्केटबॉल बॉक्सिग और स्वीमिग में प्रथम तीन में स्थान प्राप्त कर जोन को गौरवान्वित किया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 09:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 09:01 AM (IST)
हरियाणा-चंडीगढ़ की बेटियां वुशु में चैंपियपन, पांच खेलों में पाया ओवरऑल स्थान
हरियाणा-चंडीगढ़ की बेटियां वुशु में चैंपियपन, पांच खेलों में पाया ओवरऑल स्थान

जागरण संवाददाता, पानीपत : थर्मल में डीएवी अंडर-19 ग‌र्ल्स नेशनल गेम्स के दूसरे दिन सात खेलों के फाइनल मुकाबलें खेले गए। हरियाणा-चंडीगढ़ जोन की बेटियां वुशु में चैंपियन बनीं। इसके अलावा शतरंज, लोन टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिग और स्वीमिग में प्रथम तीन में स्थान प्राप्त कर जोन को गौरवान्वित किया है।

डीएवी अंडर-19 ग‌र्ल्स नेशनल गेम्स के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बारिश ने खेलों में बाधा डाली। बारिश के बाद भी खेल के प्रति बेटियों का उत्साह कम नहीं हुआ। दूसरे दिन वुशु, चेस, लोन टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिग और स्वीमिग के फाइनल मुकाबलें खेले गए। प्रतियोगिता के पहले दिन ही हरियाणा की बेटियों ने प्रदेश को कुश्ती में चैंपियन बनाया था। हरियाणा-चंडीगढ़ की टीम ने वुशु में चार गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया। कुल 23 प्वाइंट लेकर वुशु में हरियाणा-चंडीगढ़ जोन ओवर ऑल चैंपियन बना। इसके अलावा बॉक्सिग और स्वीमिग में दूसरा तथा चेस, लोन टेनिस व बास्केटबॉल में हरियाणा-चंडीगढ़ जोन की टीम ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी