पानीपत में धीमी हुई कोरोना की दूसरी लहर, 82 नए केस आए, 3 की मौत

पानीपत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो रहा है। कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। 24 घंटे में कोरोना के 82 नए केस आए हैं। 94 फीसद से ऊपर रिकवरी दर रही। पाॅजिटिव सोच से कोरोना हारता दिख रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 07:33 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 07:33 AM (IST)
पानीपत में धीमी हुई कोरोना की दूसरी लहर, 82 नए केस आए, 3 की मौत
पानीपत में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा।

पानीपत, जेएनएन। हमारी पॉजिटिव सोच से कोरोना संक्रमण हारता दिख रहा है। जिले में अब रिकवरी दर 94 फीसद से ऊपर होकर 94.5 फीसद पहुंच गई है। एक महीने पहले यही दर 70 फीसद तक पहुंच गई थी। अब तो एक हजार से अधिक लोग भी एक दिन में ठीक हो रहे हैं।

वीरवार को नए केसों की संख्या 100 से कम रही है। 24 घंटे में कोरोना के 82 नए केस आए हैं। तीन की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 318 ने कोरोना को मात दी है। एक्टिव केसों की संख्या 1116 है। अब तक 28965 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए 24 घंटे में 1803 टेस्ट किए गए हैं। टेस्टिंग के लिए अब तक 294426 सैंपल लिए जा चुके हैं। कुल पॉजिटिव केस 30631 हैं। 225 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है।

988 को पहली और 326 को दूसरी डोज लगी

सरकारी अस्पताल में 18 प्लस के 649 लोगों को पहली डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के 988 लोगों को पहली और 326 को दूसरी डोज दी गयी। अब तक कुल वैक्सिनेशन के 30 सत्र आयोजित किए गए हैं। वीरवार को 1963 वैक्सीन लगाई गई।

इस तरह स्वस्थ हो रहे हम

तारीख, ठीक हुए

20 मई 1185

21 मई 561

22 मई 390

23 मई 237

24 मई 486

25 मई 355

26 मई 225

27 मई 318

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद

chat bot
आपका साथी