क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना हैंडलूम व्यापारी के खाते से निकाले 20 हजार रुपये

आठ मरला निवासी हैंडलूम व्यवसायी के क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना खाते से 11853.14 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई। पीड़ित का आरोप है कि केनरा बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर कार्ड बंद करने को कहा लेकिन कार्ड ब्लॉक नहीं किया।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 08:30 AM (IST)
क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना हैंडलूम व्यापारी के खाते से निकाले 20 हजार रुपये
क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना हैंडलूम व्यापारी के खाते से निकाले 20 हजार रुपये
जागरण संवाददाता, पानीपत : आठ मरला निवासी हैंडलूम व्यवसायी के क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना खाते से 11853.14 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई। पीड़ित का आरोप है कि केनरा बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर कार्ड बंद करने को कहा, लेकिन कार्ड ब्लॉक नहीं किया। इसके बाद दो बार खाते से 8356.88 रुपये की खरीदारी कर ली। शहर में 14 दिन में ऑनलाइन छह लोगों से दो लाख 26353 रुपये की ठगी की जा चुकी है। हैंडलूम व्यवसायी संजीव अरोड़ा ने बताया कि 25 साल से उसका जीटी रोड स्थित केनरा बैंक में खाता है और 15 साल से क्रेडिट कार्ड बना है। मंगलवार सुबह 6:30 बजे वह जगा तो मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि सुबह 4:57 बजे क्रेडिट कार्ड से 3496.25 रुपये की खरीदारी की गई है। उसने केनरा बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड बंद करने को कहा तो जबाव मिला कि एप डाउनलोड करके ही शिकायत करें। इसके बाद 7:40 बजे 2844.14 बजे की खरीदारी कर ली गई। फिर उसने कस्टमर केयर पर कॉल की तो एक महिला ने कहा कि कार्ड बंद करने के 300 रुपये लगेंगे। उसने चार्ज लेने के लिए कहा गया। फिर भी कार्ड बंद नहीं किया गया। 8:27 बजे 5512.74 रुपये की खरीदारी कर ली। ये खरीदारी पीओके डॉट काम पर दो बार और एक अन्य साइट पर की गई है। वह 12:30 बजे सिटी थाने में था। इसी दौरान 29700 रुपये की फ्लिपकार्ट के जरिये भी खरीदारी का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। तीन थानों में घूमता रहा पीड़ित संजीव अरोड़ा का कहना है कि धोखाधड़ी होने के बाद वे मॉडल टाउन थाने में गया। वहां से उसे सिटी थाने में भेजा गया। सिटी थाने से चार पुलिसकर्मी उसके साथ केनरा बैंक में गए। वहां पर बैंक का एरिया थाना चांदनी बाग का बताया गया। साइट पर कार्ड बंद करने की शिकायत डाली। कार्ड बंद नहीं किया गया, बल्कि उस पर 150 रुपये का चार्ज लगा दिया गया। उसने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की भी मिलीभगत है।
chat bot
आपका साथी