लॉकडाउन में दुकान खोलने पर एएसपी ने दुकानदारों को फटकारा

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एएसपी पूजा वशिष्ठ ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:54 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:54 AM (IST)
लॉकडाउन में दुकान खोलने पर एएसपी ने दुकानदारों को फटकारा
लॉकडाउन में दुकान खोलने पर एएसपी ने दुकानदारों को फटकारा

जागरण संवाददाता, समालखा : महामारी अलर्ट और सुरक्षित हरियाणा के तहत लगे लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एएसपी पूजा वशिष्ठ ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। गैर इमरजेंसी सामानों की दुकान खोलने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। वहीं चुलकाना रोड पर बेवजह घूम रहे युवकों से उठक-बैठक करवाई। एग्रीकल्चर की अनुमति की आड़ में हार्डवेयर की दुकान खोलने वालों को इन्हें बंद रखने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। चिकित्सा, कृषि, दूध, किराना आदि इमरजेंसी सामानों से इतर दुकानों को बंद रखना है। इसके बावजूद कस्बे के रेलवे, गुलाटी, चुलकाना, मातापुली सहित इनके आसपास की सारी दुकानें खुल रही थी। पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों की सुस्ती का फायदा उठाकर दुकानदार सरकारी आदेश की सरेआम अवहेलना कर रहे थे।

अखबारों में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद एएसपी पूजा वशिष्ठ ने चौकी प्रभारी हरिराम और शहरी ट्रैफिक प्रभारी राजेश राठी, एसआई बलराज के साथ एक घंटे पैदल बाजार का दौरा किया। मौके पर खुली मिली दुकानों के मालिकों को फटकार लगाने के साथ दोबारा नियम की अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। अपने कनिष्ठ अधिकारियों को रेलवे रोड, चुलाकना रोड, मॉडल टाउन, पड़ाव के दुकानदारों पर नजर रखने को कहा। इस दौरान पुलिस ने पेंट और डिस्पोजल के सामान रखने वाले दो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया।

पड़ाव की महिला ने नशेड़ियों से बताया खतरा

पड़ाव मोहल्ला में संतोषी माता मंदिर के पीछे बने नवनिर्मित दुकानों के पास रात में नशेड़ियों के बैठे रहने से परेशान महिला ने एएसपी को आपबीती बताई। उसने कहा कि नशेड़ियों के देर रात तक यहां रहने से वारदात का अंदेशा रहता है। आसपास कई बार चोरियां भी हो चुकी हैं। फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

chat bot
आपका साथी