अबाला से बांग्लादेश के लिए एक और ट्रेन रवाना, 32 लाख मिला किराया

अंबाला छावनी से बांग्‍लादेश के लिए एक और ट्रेन रवाना की गई। हाई कै‍पेसिटी पार्सल वैन में धागा लोड कर रवाना किया गया। मंगलवार को रवाना गाड़ी में 24 डिब्बे और एक एसएलआर है। पहले यह धागा सड़क मार्ग और समुद्री रास्ते से जाता था।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 04:36 PM (IST)
अबाला से बांग्लादेश के लिए एक और ट्रेन रवाना, 32 लाख मिला किराया
अंबाला छावनी से बांग्लादेश के लिए ट्रेन रवाना।

अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला छावनी से बांग्लादेश के लिए मंगलवार को दूसरी हाई कैपेसिटी पार्सल वैन (रेलगाड़ी) धागा लोड कर रवाना हो गई है। इसकी 4 जुलाई 2021 को बुकिंग की गई थी, लेकिन रेल मंत्रालय ने लोडिंग करने की अनुमति अब दी है। पहले किराया करीब 26 लाख आया था, लेकिन अब लोडिंग अधिक होने कारण किराया करीब 32 लाख मिलेगा। क्योंकि पहली बार 20 डिब्बे और एक एसएलआर था, जबकि मंगलवार को रवाना गाड़ी में 24 डिब्बे और एक एसएलआर है। पहले यह धागा सड़क मार्ग और समुद्री रास्ते से बांग्लादेश एक्सपोर्ट होता था लेकिन अब कारोबारी ट्रेन से भेजने में रुचि लेने लगे हैं।

बता दें कि अंबाला से 1614 किलोमीटर धागा से लोड मालगाड़ी 25 जून 2021 को बांग्लादेश भेजी गई थी जो अपने गंतव्य तक पहुंच गई। अंबाला रेल मंडल ने दूसरी गाड़ी की बुकिंग करने की अनुमति मांगी थी, जो सोमवार को मिल गई और रेलगाड़ी सामान लोड होने लगा था। मंगलवार को यहां से दूसरी गाड़ी रवाना हो गई।

अंबाला से रेलगाड़ी रवाना हो गई

सीनियर डीसीएम (फ्रेट) विवेक शर्मा ने बताया कि रेल मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद लोडिंग शुरू कर दी गई थी। मंगलवार को गाड़ी को रवाना कर दिया गया है।

ये भी काम की खबर, आधा दर्जन स्पेशल और साप्ताहिक ट्रेनें चलाने को हरी झंडी

उत्तर रेलवे ने आधा दर्जन स्पेशल और साप्ताहिक रेल गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें लंबे समय से स्थगित चल रही थी। अब इन रेलगाड़ियों के चलने से अंबाला से दिल्ली और पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ होगा। उत्तर रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 06317 कन्याकुमारी-कटरा और 06318 कटरा-कन्याकुमारी, द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 02687 मदुरई-चंडीगढ़ और 02688 चंडीगढ़- मदुरई के अलावा 05733 कटिहार-अमृतसर दैनिक स्पेशल व 05734 अमृतसर- कटिहार दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश प्राप्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी