बेगम हजरत महल के नाम की डाक टिकट के बाद अब छात्रवृति योजना चलाई

1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली बेगम हजरत महल के नाम से राष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना चलाई है। सरकार इससे पहले इनके नाम पर डाक टिकट भी जारी कर चुकी है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी विद्यार्थियों के लिए बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना चलाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:45 AM (IST)
बेगम हजरत महल के नाम की डाक टिकट के बाद अब छात्रवृति योजना चलाई
बेगम हजरत महल के नाम की डाक टिकट के बाद अब छात्रवृति योजना चलाई

जागरण संवाददाता, पानीपत : 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली बेगम हजरत महल के नाम से राष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना चलाई है। सरकार इससे पहले इनके नाम पर डाक टिकट भी जारी कर चुकी है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी विद्यार्थियों के लिए बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना चलाई गई है। मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्गो की मेघावी छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप देता है।

डीसी सुमेधा कटारिया ने बताया कि पिछली परिक्षाओं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। उक्त स्कूल, कॉलेजों और संस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में 6-6 हजार (कुल 12 हजार) स्कॉलरशिप दी जाती है।

chat bot
आपका साथी