शहरवासी चेक के जरिये जमा सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स

नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा करने के लिए सेक्टर वाइज सुविधा प्रदान की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:11 AM (IST)
शहरवासी चेक के जरिये जमा सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स
शहरवासी चेक के जरिये जमा सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स

जागरण संवाददाता, पंचकूला : नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा करने के लिए सेक्टर वाइज सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रॉपर्टी टैक्स बैंक के माध्यम से इकट्ठा किया जाएगा और लोगों को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निगम की प्रशासक सुमेधा कटारिया ने बताया कि 31 जुलाई 2020 तक 10 प्रतिशत छूट के साथ 2020-21 का टैक्स जमा करवाया जा सकता है। कोरोना महामारी के चलते लोगों को असुविधा न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन (फोरा) ने यह मांग की थी। इसके बाद अब हाउस प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए लोगों को लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एसोसिएशन के प्रधान आरपी मल्होत्रा ने बताया कि उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए इंडसइंड बैंक को पंचकूला वासियों के प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। बैंक द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन के लिए हर सेक्टर की वेलफेयर एसोसिएशन से विचार-विमर्श के बाद हर सेक्टर में एक या दो स्थानों पर चेक ड्रॉप बॉक्स प्वाइंट बनाए जाएंगे। जबकि फ्लैटों में हर सोसायटी में 1-1 कलेक्शन नोडल प्वाइंट बनाए जाएंगे। इन कलेक्शन सेंटर पर सेक्टरवासी अपना प्रापर्टी टैक्स के चेक के माध्यम से ड्रॉप बॉक्स में डाल सकेंगे।

31 मार्च 2021 के बाद लगेगा ब्याज

कैश जमा करवाने के लिए भी सेक्टर में हफ्ते में किसी एक दिन बैंक द्वारा कैश काउंटर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 का टैक्स 31 जुलाई तक जमा करवाने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। जबकि पिछले किसी बकाया पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। 31 मार्च 2021 के बाद पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। फोरा के महासचिव एनके शर्मा, हाउस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 के चेयरमैन भारत हितैषी, हरियाणा गर्वनमें रिटायर्ड ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रविद्र शर्मा, समाजसेवी कुसुम कुमार गुप्ता ने नगर निगम के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि महामारी के समय में जमा करवाने के लिए देना एक सराहनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी