Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा

PM Poor welfare food scheme लॉकडाउन में कारगर साबित हो रही है। योजना के तहत हरियाणा में जरूरतमंद एक करोड़ 20 लाख लोगों को लगभग 154 करोड़ रुपये का राशन मिला है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 11:01 AM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 11:01 AM (IST)
Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा
Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा

जेएनएन, चंडीगढ़। लॉकडाउन में ढील के बावजूद जहां असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट बरकरार है, वहीं इन लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Poor welfare food scheme) कारगर साबित हो रही है। अभी तक करीब 27 लाख परिवारों को 58 हजार मीट्रिक टन गेहूं तथा ढाई हजार मीट्रिक टन दाल बांटी जा चुकी है। हरियाणा में जरूरतमंद एक करोड़ 20 लाख लोगों को लगभग 154 करोड़ रुपये का राशन मिला है।

संकट की इस घड़ी में अंत्योदय अन्न योजना (AAY), गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे (BPL) तथा अन्य प्राथमिकता वाले परिवारों (OPH) के लाभार्थियों को प्रति सदस्य हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार दिए गए हैं। तीन महीने तक मुफ्त राशन की कड़ी में अप्रैल में 44 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं, 16 हजार 839 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड आटा, एक हजार 60 मीट्रिक टन चीनी, 21 लाख 36 हजार लीटर सरसों का तेल तथा 1065 मीट्रिक टन नमक गरीबों को दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए शुरू योजना को कारगर बताते हुए कहा कि इससे उन्हें Coronaviruslockdown में बड़ी राहत मिली।

गेहूं-सरसों के उठान में लगे वाहनों की GPS से निगरानी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मंडियों में गेहूं और सरसों के उठान में लगे वाहनों की GPS System से निगरानी की जा रही है। टैक्टर-ट्रॉली को भी उठान के लिए अनुमति दी गई है। अभी तक मंडियों में सरसों की 4.50 लाख मीट्रिक टन तथा गेहूं की 53 लाख मीट्रिक टन से अधिक की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आठ मंडियों में पहली से 30 जून तक 4875 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : न शहनाई, न हलवाई; 320 रुपये में शादी करवाई, रणबीर की हुईं हरदीप

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में वर्षों पुरानी लाखों पेटी शराब गायब, हाई पावर SIT करेगी शराब घोटाले की जांच

यह भी पढ़ें: World Record बनाकर पंजाब के Ambassadors ने जगाई कोरोना को हराने की Hope

यह भी पढ़ें: चीनी बालाओं को दी थी शिकस्त, निष्ठा का अब चीन से आए वायरस को हराने का टारगेट

chat bot
आपका साथी