आमरण अनशन पर बैठे दो लोगों की तबियत बिगड़ी

संस, रायपुररानी : जासपुर में बूचड़खाना बनाए जाने के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 08:44 PM (IST)
आमरण अनशन पर बैठे दो लोगों की तबियत बिगड़ी
आमरण अनशन पर बैठे दो लोगों की तबियत बिगड़ी

संस, रायपुररानी : जासपुर में बूचड़खाना बनाए जाने के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन में पहुंच गया, लेकिन अनशन स्थल पर एसडीएम पंचकूला के अलावा कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। अनशनकारियों में से दो रमेश राणा व रमेश प्रधान की तबियत बिगड़ गई, जिस पर रायपुररानी हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उनको हॉस्पिटल में दाखिल करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने जवाब दे दिया। अनशनकारी फोम लाल ने कहा कि जब तक बूचड़खाना बंद नहीं हो जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा। पाचों अनशनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी है और वे किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं हैं। वे अपनी आने वाली पीढि़यों की लड़ाई लड़ रहे हैं, बूचड़खाना लग जाने से आने वाली पीढि़या उन्हें माफ नहीं करेंगी, इसलिए वे इस लड़ाई को मरते दम तक लड़ेंगे। एसडीएम ने की धरना खत्म करने की अपील

अनशन स्थल पर एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया पहुंचे और अनशनकारियों तथा धरना कमेटी से बात की और अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन धरना कमेटी ने अपनी माग पूरी न होने तक अनशन खत्म न करने की बात कही। वहीं, अनशनकारियों का जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है, आज भी काफी संख्या में लोग भारी बारिश के बावजूद भी डटे रहे। लोग बोले : रतनलाल कटारिया भी नहीं कर रहे सुनवाई

लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भारी मतों से यहा से रतनलाल कटारिया को जिताकर संसद भेजा था लेकिन उन्होंने आज तक अपने हलके के लोगों की सुध भी नहीं ली। जिला परिषद सदस्य फोम लाल ने कहा कि उनको अपनी जायज माग को लेकर भी अनशन करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। अनशनकारी मनीष शर्मा ने भी कहा कि चाहे उनकी अपनी जान भी गंवानी पड़े, लेकिन अपनी माग पूरी होने तक वे डटे रहेंगे। ये लोग डटे रहे

वीरवार को 5 अनशनकारियों के साथ पंचायती राज संगठन के राजेश श्योकंद हिसार, नायब सिंह कैथल, नरेश जींद, गुरजिंदर अंबाला, अनूप मुकलान, रविदत्त सरपंच, धर्मपाल पिंडाल सरपंच तथा रविंदर मौली, ब्लॉक समिति सदस्य हरकेश ककराली, जगमाल नटवाल, गौरी शकर जासपुर, जसमेर टोडा भी 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे।

chat bot
आपका साथी