हरियाणा में धान की खरीद 25 सितंबर से और बाजरे की एक अक्टूबर से, खरीद के लिए बने 200 केंद्र

हरियाणा में धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। धान 1940 बाजरा 2250 मक्का 1870 मूंग 7235 और मूंगफली 5550 रुपये क्विंटल में खरीदी जाएगी। धान की खरीद के लिए 200 केंद्र बनाए गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:24 AM (IST)
हरियाणा में धान की खरीद 25 सितंबर से और बाजरे की एक अक्टूबर से, खरीद के लिए बने 200 केंद्र
हरियाणा में धान की खरीद 25 सितंबर से।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में किसान संगठनों के आंदोलन के बीच प्रदेश सरकार ने एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में धान की खरीद 25 सितंबर से और बाजरे की खरीद एक अक्टूबर से होगी। धान बेचने के लिए अब तक दो लाख 90 हजार, बाजरे के लिए दो लाख 45 हजार व मूंग की बिक्री के लिए 66 हजार किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन समेत विभिन्न एजेंसियों की बैठक लेकर अधिकारियों से कहा कि मंडियों में आने वाले किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि धान की फसल की खरीद 25 सितंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी। बाजरा, मक्का, मूंग आदि की फसल की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक होगी।

दुष्यंत चौटाला के अनुसार इस वर्ष धान खरीद के लिए करीब 200 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। बाजरे की खरीद के लिए 86, मक्का के लिए 19 और मूंग के लिए 38 खरीद केंद्र होंगे। सरकार ने इस खरीफ सीजन में धान के लिए 1940, बाजरे के लिए 2250, मक्का के लिए 1870 रुपये व मूंग के लिए 7275 रुपये कुंतल रेट तय किए हैं। मूंगफली के लिए 5550 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 31 अगस्त तक पंजीकरण

किसान अपनी फसल बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकेंगे। बैठक में हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम की उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी