नियुक्ति नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे जेबीटी शिक्षक

पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत के नेतृत्व में नियुक्ति से वंचित जेबीटी वेटिग कैंडिडेट्स पिछले एक साल से धरने पर बैठे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:14 AM (IST)
नियुक्ति नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे जेबीटी शिक्षक
नियुक्ति नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे जेबीटी शिक्षक

जासं, पंचकूला : नियुक्ति से वंचित जेबीटी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत के नेतृत्व में नियुक्ति से वंचित जेबीटी वेटिग कैंडिडेट्स पिछले एक साल से धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के ओएसडी, पूर्व ओएसडी, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन इन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। एक जनवरी को भी उन्होंने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। सीएम ने तुरंत अधिकारियों से समस्या का समाधान करने को कहा था। इसके कारण मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के दिशा निर्देश पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन अभी तक उसको अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।

कैंडिडेट्स का कहना है कि अधिकारी जल्द नियुक्ति की फाइल पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनकी मांग पूरी करें। उनका कहना है कि साल 2012 में 9870 पदों के लिए जेबीटी शिक्षकों के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। अगस्त 2014 में इनका परिणाम जारी हुआ था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर 2015 में दूसरे 2500 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। इससे इनकी कुल संख्या 12731 हो गई और कोर्ट ने इन सबको सलेक्टेड मानकर सभी की ज्वाइनिग के आदेश दिए थे, लेकिन वेटिग लिस्ट के कैंडिडेट्स अभी भी नियुक्ति से वंचित हैं। धरने के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निवास, शिक्षा सदन का घेराव, आमरण अनशन आदि तमाम तरह के प्रदर्शन किए हैं।

chat bot
आपका साथी