हरियाणा में बढ़ा श्रमिकों का वेतन बढ़ा, जनवरी 2018 से मिलेगा लाभ

हरियाणा सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों का न्यूनतम मासिक और दैनिक वेतन (वेजिज) बढ़ाया है। यह लाभ जनवरी 2018 से लागू माना जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 08:42 PM (IST)
हरियाणा में बढ़ा श्रमिकों का वेतन बढ़ा, जनवरी 2018 से मिलेगा लाभ
हरियाणा में बढ़ा श्रमिकों का वेतन बढ़ा, जनवरी 2018 से मिलेगा लाभ

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों का न्यूनतम मासिक और दैनिक वेतन (वेजिज) बढ़ाया है। सभी उच्च कुशल, कुशल, अद्र्धकुशल और अकुशल श्रमिकों को इसका लाभ मिलना पहली जनवरी 2018 मिलेगा। नए नियमों के अनुसार हर छह महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की समीक्षा कर न्यूनतम वेतन निर्धारित किया जाता है।

जुलाई से दिसंबर तक मूल्य सूचकांक में 106 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई, जिसके बाद श्रमिकों का वेतन बढ़ाया गया है। अकुशल श्रमिकों को अब मासिक 8497.56 रुपये और दैनिक 326.82 रुपये मिलेंगे। अद्र्धकुशल (ए) श्रमिक का वेतन 8,922.43  रुपये मासिक और 343.17 रुपये दैनिक होगा।

अद्र्धकुशल (बी) श्रमिकों को हर महीने 9,368.54 रुपये और प्रतिदिन 378.34 रुपये मिलेंगे। कुशल (ए) श्रेणी के श्रमिकों को 9,368.97 रुपये मासिक और 355.13 रुपये दैनिक मिलेंगे। कुशल (बी) श्रेणी के लिए यह 10,328.83 रुपये और 397.36 रुपये दैनिक होगा। उच्च कुशल श्रमिक को हर महीने 10,845.27 रुपये और प्रतिदिन 417.12 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंं: 34 साल की महिला टीचर को 14 साल के छात्र से हुआ प्‍यार, फिर तोड़ दी सारी सीमाएं

लिपिक और सामान्य स्टाफ में तैनात अंडर मैट्रिकुलेट को 8,922.43 रुपये मासिक या 343.17 रुपये दैनिक वेतन मिलेगा। मैट्रिकुलेट परंतु गैर-स्नातक को 9,368.54 रुपये मासिक या 360.32 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलेगा। स्नातक या इससे अधिक योग्यता वाले श्रमिक को 9,836.97 रुपये मासिक या 378.34 रुपये दैनिक वेतन मिलेगा। स्टेनो टाइपिस्ट को 9,368.54 रुपये मासिक या 360.32 रुपये प्रतिदिन का वेतन दिया जाएगा।

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर को 9,836.97 रुपये मासिक या 378.34 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर को 10,328.83 रुपये मासिक और 397.26 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। निजी सहायक को 10,845.27 रुपये मासिक या 417.2 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे।

निजी सचिव को 11,387.53 रुपये मासिक या 437.98 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर को 9,836.97 रुपये मासिक या 368.34 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। हल्के वाहन चालक को 10,328.83 रुपये मासिक या 397.26 रुपये प्रतिदिन और भारी वाहन चालक को 10.845.27 रुपये मासिक या 417.12 रुपये का वेतन मिलेगा।

बिना हथियार के सुरक्षा गार्ड को 8,922.43 रुपये मासिक या 343.17 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। हथियाारों से लैस सुरक्षा गार्ड को 10,328.83 रुपये मासिक या 397.26 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। सुरक्षा निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा सुपरवाइजर को 10,845.27 रुपये मासिक या 417.12 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। सफाई कर्मचारी को 9,056.61 रुपये मासिक या 348.33 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे।

पथेरे को एक हजार ईंट बनाने पर 484.16 रुपये

ईंट-भट्ठा उद्योग में लगे श्रमिकों के वेतन को भी संशोधित किया गया है। पथेरे को प्रति एक हजार ईंटों के लिए 484.16 रुपये और टाइलों के लिए प्रति एक हजार पर 544.69 रुपये मिलेंगे। भराई वाला-ए (भट्ठे में ईंटों को लगाने वाला) को प्रति एक हजार ईंट पर 217.86 रुपये मिलेंगे। बशर्तें कि खेत और भट्ठे के बीच की दूरी 400 मीटर तक हो। अधिक दूरी होने पर हर 100 मीटर के लिए 19.34 रुपये की अतिरिक्त मजदूरी दी जाएगाी।

यह भी पढ़ेंः पत्नी से बोला- चल मरने चलते हैं, फिर जो हुआ उससे खिसक गई पत्नी की पैरों तले जमीन

chat bot
आपका साथी