बेटी को शिक्षित करें, परिवार व समाज का विकास खुद होगा

जिले के विभिन्न स्थानों में धीयां दी लोहड़ी मेलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 06:31 PM (IST)
बेटी को शिक्षित करें, परिवार व समाज का विकास खुद होगा
बेटी को शिक्षित करें, परिवार व समाज का विकास खुद होगा

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिले के विभिन्न स्थानों में धीयां दी लोहड़ी मेलों का आयोजन किया गया। मोहाली प्रेस क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बेटियों की लोहड़ी मेला' मनाया गया। प्रसिद्ध पंजाबी गायकों गुरक्रिपाल सूरापुरी, सतबिदर बुग्गा, एकम सिंह, अमर सैंहबी, सुखप्रीत कौर, बलदेव काकड़ी और पंजाबी फिल्मों की प्ले-बैक सिगर व 'लौंग-इलायची फेम' मन्नत नूर ने अपनी सुरीली आवाज में मक्खनी साउंड की मनमोहक धुनों पर गीतों की प्रस्तुती से मेले में चार चांद लगा दिए। मेले का आगाज किसान संघर्ष में शहादत का जाम पी चुके किसानों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई और संघर्ष की जीत की कामना की गई।

मोहाली के फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में राज्य स्तरीय धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम करवाया गया। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिकरत की। सेहत मंत्री ने कहा कि अब बेटे और बेटियों के अनुपात में सुधार हो रहा है। लोग भी इस बात को समझने लगे हैं। इस दौरान नवजन्मी बच्चियों को तोहफे दिए गए। चंडीगढ़ ग्रुफ आफ कालेजिज में लोहड़ी धूमधाम से बनाई गई। संस्थान के अध्यक्ष रशपाल सिंह धालीवाल व डीएसपी गुरइकबाल सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। ट्राईसिटी की एक प्रमुख और प्रतिष्ठित रीयल एस्टेट कंपनी रिवरडेल एरोविस्टा ने लोहड़ी पर पौधे वितरित किये और पंजाब-हरियाणा के जरूरतमंद किसानों के लिए कंबल भिजवाए। प्रशानिक कांप्लेक्स में भी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू लोहड़ी के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। इस दौरान सेहत मंत्री ने कहा कि निगम चुनाव में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाई गई है। बेटियां माता-पिता को बेटों से ज्यादा प्यार करती हैं, लेकिन जब बेटियां शादी के बाद ससुराल जाती हैं, तो घर का आंगन बेटियों के बिना सूना हो जाता है। दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट  (रजि) ने अध्यक्ष हरदीप कौर विर्क के नेतृत्व में ज्योति कन्या आश्रम में मुख्य अतिथि बलकार सिद्धू प्रसिद्ध लोक गायक और निर्देशक एसएस बोर्ड पंजाब, अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। दिशा ट्रस्ट ने 180 बेटियों को गर्म शाल और कंबल वितरित किए।  दोआबा ग्रुप आफ कालेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करें, परिवार और समाज का विकास खुद ब खुद हो जाएगा। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने विचार पेश किए। शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई।

chat bot
आपका साथी