पंचायती जमीन पर डिप्‍टी सीएम दुष्यंत लगाना चाहते हैं उद्योग, वन मंत्री गुर्जर लगाएंगे बाग

हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला खाली पंचायती जमीन पर नए उद्योग स्‍थापित करना चाहते हैं। दूसरी ओर वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर इन पर बाग और वन लगाने चाहते हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 08:50 AM (IST)
पंचायती जमीन पर डिप्‍टी सीएम दुष्यंत लगाना चाहते हैं उद्योग, वन मंत्री गुर्जर लगाएंगे बाग
पंचायती जमीन पर डिप्‍टी सीएम दुष्यंत लगाना चाहते हैं उद्योग, वन मंत्री गुर्जर लगाएंगे बाग

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राज्‍य में खाली पंचायती जमीनें नए उद्योगों को लीज पर देने की कार्य योजना तैयार कर रहे हैैं। दूसरी ओरए वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने ऐसी जमीनों पर बाग और वन लगाने का खाका खींच दिया है। हरियाणा सरकार इस बार कई गांवों की पंचायती जमीन पर मॉडल के तौर पर बाग लगाने जा रही है। वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अनुसार प्रयोग सफल रहा तो बाद में इसको पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे जहां पंचायतों को अच्छी आमदनी होगी, वहीं बाग के पेड़ 50 वर्ष तक क्षेत्र को हरा-भरा रखकर पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोग करेंगे।

राज्य की खाली पड़ी पंचायती जमीन की सूची तैयार करने के निर्देश

वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने प्रदेश के वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत इस वर्ष करीब एक करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के 1100 गांवों में कोविड वाटिका स्थापित होंगी, जिनमें औषधीय पौधे रोपित होंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कंवरपाल गुर्जर ने एक्शन प्लान की जानकारी दी।

वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर (वन एवं वन्य जीव) आलोक वर्मा और प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर (वन) अमरिंद्र कौर की मौजूदगी में गुर्जर ने वन विभाग द्वारा तैयार की गई औषधीय पौधों की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा सवा करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उनमें अधिकतर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है।

ये पौधे स्कूल, कालेज, धार्मिक स्थलों और सड़क किनारे पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे। इन पौधों की देखभाल करने के लिए वृक्षमित्र नियुक्त किए जाएंगे ताकि शत-प्रतिशत पौधे जीवित रह सकें। इस बार राज्य सरकार कीमती पौधे लगाने की अपेक्षा हरियाली बनाए रखने वाले पौधों को प्राथमिकता दे रही है।

वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में उन गांवों की सूची तैयार करें, जिनके पास पर्याप्त मात्रा में पंचायती जमीन है, ताकि उनको बाग लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। अधिकारी गांव में सरपंच, नंबरदार व अन्य मौजिज लोगों से पौधारोपण करवाएं ताकि वे भी इन पौधों से जुड़ाव महसूस कर सकें।  

यह भी पढ़ें: एक उद्यमी की अनोखी कहानी: 10वीं में फेल हुए तो घर से भागे, कई रात भूखे सोए, अब तीन देशों में कारोबार

यह भी पढ़ें: आर्थराइटिस की दवा से होगा कोरोना के मरीज का इलाज, PGI में शुरू हुआ ट्रायल

यह भी पढ़ें: जजपा MLA गाैतम का दुष्‍यंत चौटाला पर फिर हमला, कहा-पहले मौसा, अब भतीजा खा रहा मलाई 

यह भी पढ़ें: गायें खाएंगी खास अचार और फिर बहेगी दूध की धार, हरियाणा के किसान ने किया तैयार

यह भी पढ़ें: मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी बनाने जा रही बड़ा कानून, हरियाणवी युवाओं के लिए होगी जॉब की बारिश

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी