हरियाणा में पूर्व मंत्री पंवार और गृहमंत्री विज के भाई समेत रिकॉर्ड नए 1450 कोरोना मरीजाें की पुष्टि

हरियाणा मेें काेरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं होे पा रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1450 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 08:07 AM (IST)
हरियाणा में पूर्व मंत्री पंवार और गृहमंत्री विज के भाई समेत रिकॉर्ड नए 1450 कोरोना मरीजाें की पुष्टि
हरियाणा में पूर्व मंत्री पंवार और गृहमंत्री विज के भाई समेत रिकॉर्ड नए 1450 कोरोना मरीजाें की पुष्टि

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। सोमवार को पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसके अलावा हरियाणा सचिवालय में विज के दफ्तर के तीन कर्मचारियों के साथ ही कुल सात और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार से सभी अफसरों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट का दौर शुरू हो गया है।

1052 मरीज ठीक हुए, सात की मौत, 251 मरीजों की हालत चिंताजनक

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1450 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 1052 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। सात लोगों की मौत हो गई और 251 मरीजों की हालत चिंताजनक है। सिरसा में तीन, कैथल में दो और  पंचकूला व फरीदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक संक्रमण की चपेट में आए 64 हजार 732 में से 52 हजार 672 मरीज ठीक हो चुके। 11 हजार 371 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

24 घंटे के दौरान सभी जिलों में नए मरीज मिले। पानीपत में 154, करनाल में 135, अंबाला में 114, गुरुग्राम में 113, सोनीपत में 109, फरीदाबाद में 103, हिसार में 86, पंचकूला में 78, रोहतक में 73, सिरसा में 67, नारनौल व यमुनानगर में 60-60, कुरुक्षेत्र में 57, जींद में 51, कैथल में 40, झज्जर में 38, भिवानी में 34, रेवाड़ी में 27, पलवल में 24, फतेहाबाद में 17 तथा नूंह में आठ संक्रमित मिले।

स्वास्थ्य मंत्री के स्टाफ के तीन कर्मचारियों सहित हरियाणा सचिवालय में मिले सात और मरीज

यमुनानगर में 120, फरीदाबाद में 108, हिसार में 100, रोहतक में 90, गुरुग्राम में 84, करनाल में 81, पानीपत में 80, सोनीपत में 64, रेवाड़ी में 62, अंबाला में 45, नारनौल व कुरुक्षेत्र में 43-43, भिवानी में 32, पंचकूला में 30, कैथल में 20, पलवल में 16, झज्जर में 12, सिरसा में 11, नूंह में छह तथा फतेहाबाद में पांच मरीज ठीक होकर घर लौटे। छह हजार 148 की रिपोर्ट का इंतजार है। लगातार बढ़ रहे केसों से पॉजिटिव रेट 5.66 फीसद, रिकवरी रेट 81.37 फीसद और मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है। 34 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि प्रत्येक दस लाख लोगों पर 45 हजार 370 की जांच की जा रही। अभी तक कोरोना से 689 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 1450

24 घंटे में मौत :  7

कुल संक्रमित :  64,732

अब तक स्वस्थ : 52,672

एक्टिव केस : 11,371

कुल मौत : 689

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम मनोहर बोले- नृत्य गोपाल जी खाना खाइये, फिर आप और हम मंदिर बनाने चलेंगे


यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू के करीबी पर NRI से 1.60 करोड़ की ठगी का केस, खुद को बताया ओएसडी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी