सीबीआइ से पेश नहीं की स्टेटस रिपोर्ट

जासं, पंचकूला : हरियाणा में दो साल पहले हुए जाट आदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 08:33 PM (IST)
सीबीआइ से पेश नहीं की स्टेटस रिपोर्ट
सीबीआइ से पेश नहीं की स्टेटस रिपोर्ट

जासं, पंचकूला : हरियाणा में दो साल पहले हुए जाट आदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हुई आगजनी के मामले में सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं की। पंचकूला स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में सुनवाई के दौरान सभी 38 आरोपित कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने सीबीआइ को मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को 6 महीनों में निर्णय करने को कहा था, इस पर सीबीआइ से अदालत ने स्टेटस रिपोर्ट मागी थी। परंतु पिछले लगभग एक साल में सीबीआइ स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाई है। बचाव पक्ष के वकील अभिषेक राणा ने बताया कि इस मामले में सभी 36 आरोपितों में से 28 जमानत पर हैं, जबकि 8 जेल में हैं। जब हरियाणा में जाट आदोलन चल रहा था, तो 19 और 20 फरवरी 2016 को कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक वाले आवास में कुछ लोगों ने घुसकर लूटपाट और आगजनी की थी। जिसके बाद से ये जाट आदोलन के बीच यह मामला भी राजनीतिक गलियारों में मुद्दा बन गया था। इस मामले में आरोपितों के अलावा अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 186, 188, 307, 353, 395, 427, 436, 452, 120 बी, 25-54-59, 3/4 पीडीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी