ह‍रियाणा में 24 घंटे में 793 नए मरीज मिले और 792 ठीक हुए, आठ की मौत

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 793 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 792 मरीज ठीक हुए और आठ मरीजों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:16 AM (IST)
ह‍रियाणा में 24 घंटे में 793 नए मरीज मिले और 792 ठीक हुए, आठ की मौत
ह‍रियाणा में 24 घंटे में 793 नए मरीज मिले और 792 ठीक हुए, आठ की मौत

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना परास्त हो रहा है। अब एक महीने में मरीज दोगुने हो रहे हैं, जबकि एक समय में मरीज दोगुने होने की अवधि 11 दिन तक पहुंच गई थी। एक सप्ताह से रिकवरी रेट 83 फीसद के पार बना हुआ है, जिससे पॉजिटिव रेट में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 793 नए मरीज मिले हैं, जबकि 792 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए। आठ मरीजों की मौत हुई है और 146 की हालत चिंताजनक है। पानीपत में तीन, फरीदाबाद में दो और गुरुग्राम, सोनीपत व अंबाला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

प्रदेश में अभी तक 44 हजार 817 लोग महामारी की चपेट में आए हैं जिनमें 37 हजार 486 ठीक हो चुके हैं। छह हजार 820 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 136, पानीपत में 119, गुरुग्राम में 78, अंबाला में 63, करनाल में 62, पलवल में 51, सोनीपत में 50, हिसार में 43, नारनौल में 37, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में 36-36, कैथल में 27, रेवाड़ी में 18, फतेहबाद में 12, भिवानी में 10, नूंह में सात तथा जींद में तीन संक्रमित मिले।

हिसार में 173, पानीपत में 139, फरीदाबाद में 105, अंबाला में 102, पलवल में 75, गुरुग्राम में 45, रेवाड़ी में 39, सोनीपत में 35, झज्जर में 20, कुरुक्षेत्र में 15, नारनौल में 11, करनाल में नौ,  पंचकूला व फतेहाबाद में सात-सात, भिवानी व कैथल में पांच-पांच मरीज ठीक होकर घर लौटे। पानीपत में तीन, फरीदाबाद में दो और गुरुग्राम, सोनीपत व अंबाला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। 

हरियाणा में फिलहाल पांच हजार 742 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.63 फीसद, रिकवरी रेट 83.64 फीसद और मृत्युदर 1.14 फीसद पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का आंकड़ा भी 31 हजार 629 पर पहुंच गया है।

कोरोना मीटर

24 घंटे के दौरान संक्रमित : 793

24 घंटे के दौरान मौत :  8

कुल संक्रमित :  44,817

अब तक स्वस्थ : 37,486

एक्टिव केस : 6,820

कुल मौत : 511

chat bot
आपका साथी