सचिवालय के कार्यालयों पर लाखों रुपये का बिल बकाया

------- संजीव मंगला, पलवल लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर कई लाख रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2017 06:31 PM (IST)
सचिवालय के कार्यालयों पर लाखों रुपये का बिल बकाया
सचिवालय के कार्यालयों पर लाखों रुपये का बिल बकाया

-------

संजीव मंगला, पलवल

लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर कई लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया है। लघु सचिवालय में करीब 15 कार्यालय, एक बैंक तथा एक केंटीन है। सचिवालय में करीब 440 किलोवाट लोड का प्रयोग होता है। आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी में इस बात की सच्चाई का पता चला।

जिला प्रशासन द्वारा आरटीआइ के तहत उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि उपायुक्त कार्यालय पर 52,450 रुपये, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 1,04,432 रुपये, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पर 37,183 रुपये, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय पर 55,916 रुपये, एसडीएम कार्यालय पर 27,162 रुपये, तहसील कार्यालय पर 29,315 रुपये बकाया है। इसके अलावा पंचायती राज कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर 12,175 रुपये, जिला निर्वाचन कार्यालय पर 9,366 रुपये, जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय पर 11,240 रुपये, सहायक खजाना अधिकारी कार्यालय पर 14,986 रुपये, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय पर 14,050 रुपये बकाया है।

जानकारी के अनुसार जिला समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर 8,430 रुपये, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर 8,430 रुपये, डीआइसी उपनिदेशक कार्यालय पर 4,883 रुपये, कृषि उपनिदेशक कार्यालय पर 12,644 रुपये बकाया है। इसके अलावा ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स पर 5,900 रुपये तथा केंटीन पर 3,746 रुपये का बिजली बिल बकाया है।

खास बात यह है कि जिला प्रशासन से इस बारे में दैनिक जागरण ने कोई जानकारी नही मांगी थी। यह जानकारी अपने आप ही उपलब्ध करा दी गई। जो जानकारी मांगी गई थी, वह जानकारी निर्धारित अवधि में दी ही नहीं गई। अब जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों को एक पत्र लिखकर मांगी गई जानकारी देने के आदेश दिए हैं, जबकि पहले कहा गया था कि मांगे गए ¨बदुओं का उनकी शाखा से कोई संबंध नहीं है या शाखा में मांगी गई जानकारी का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।

दैनिक जागरण ने जानकारी मांगी थी कि जिले में कितने जिला स्तरीय कार्यालय नही है तथा जो कार्यालय नही है, फिलहाल कहां है। कौन-कौन से विभागों के जिला प्रमुखों के पद रिक्त हैं तथा उनका कार्यभार किस-किस अधिकारी को दिया गया है। किन-किन विभागों के जिला प्रमुख शाम या रात के समय जिला मुख्यालय पर नहीं ठहरते। कौन-कौन से कार्यालय आज भी किराए के भवनों में है तथा लघु सचिवालय में कौन-कौन से जिला कार्यालय नहीं है।

chat bot
आपका साथी