वाहन चोर मस्त, पुलिस पस्त, जिला वासी त्रस्त

पलवल : वाहन चोर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। पलक झपकते ही कहीं से भी वाहन चोर अपना काम कर जाते हैं। वाहन चोरों से न तो भीड़भरे बॉजार सुरक्षित हैं व न ही हाईटैक सुरक्षा के दायरे में आने वाली जिला अदालत व लघु सचिवालय।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 07:06 PM (IST)
वाहन चोर मस्त, पुलिस पस्त, जिला वासी त्रस्त
वाहन चोर मस्त, पुलिस पस्त, जिला वासी त्रस्त

- एक दिन में विभिन्न स्थानों से छह मोटरसाइकिलों को किया चोरी

जागरण संवाददाता, पलवल : वाहन चोर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। पलक झपकते ही कहीं से भी वाहन चोर अपना काम कर जाते हैं। वाहन चोरों से न तो भीड़भरे बाजार सुरक्षित हैं व न ही हाईटैक सुरक्षा के दायरे में आने वाली जिला अदालत व लघु सचिवालय। वैसे तो वाहन चोर जो भी कोई वाहन हाथ लगे उसी को चोरी कर ले जाते हैं, लेकिन फिर भी उनका निशाना दो पहिया वाहन व उनमें भी खासकर हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिलें अधिक बनती हैं। सोमवार को पुलिस द्वारा जारी अपराध सूची में छह स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज किए गए।

पहले मामला में शहर थाने में दर्ज मामले में नई दिल्ली निवासी सुनील ने कहा है कि वह किसी काम से पलवल आया था। यहां अलावलपुर चौक के समीप से चोर उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गए। दूसरे मामले में बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जाजरु निवासी टेक¨सह की मोटरसाइकिल को भी शहर थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला के बाहर से चोरी कर लिया गया।

तीसरी घटना में राजस्थान के अलवर जिले के गांव राईबका निवासी रामपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी रिश्तेदारी में गांव किशोरपुर में आया हुआ था। जहां से उसकी मोटरसाइकिल को चोर ले गए। चौथी घटना में गांव रसूलपुर निवासी राजकुमार ने कैंप थाने में दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को सब्जी मंड़ी में खड़ा किया था। वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।

सल्लागढ़ निवासी संतराम ने कैंप थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी मोटरसाइकिल को किठवाड़ी चौक पर खड़ी कर कुछ सामान लेने गया था कि चोर उसकी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर गए। गांव कुशक निवासी राजेंद्र ने हसनपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था, कुछ देर बाद देखा तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। पुलिस विभाग के सूचना अधिकारी हैड कांस्टेबल कुशल कुमार के अनुसार संबंधित थानों की पुलिस ने सभी मामलों को दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी