परिवार पहचान पत्र के लिए कल तक चलेगा विशेष अभियान

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सुधार के कार्य में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत होती है तो शहरी क्षेत्र के व्यक्ति नगर परिषद और नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति बीडीपीओ ब्लाक में संपर्क करके शुद्धिकरण करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:54 PM (IST)
परिवार पहचान पत्र के लिए कल तक चलेगा विशेष अभियान
परिवार पहचान पत्र के लिए कल तक चलेगा विशेष अभियान

जागरण संवाददाता, नूंह: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सुधार के कार्य में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत होती है, तो शहरी क्षेत्र के व्यक्ति नगर परिषद और नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति बीडीपीओ ब्लाक में संपर्क करके शुद्धिकरण करवा सकते हैं। जिन व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र ठीक हैं। वो उसे चेक करके ठीक होने की पुष्टि जरूर दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाने के लिए घर के मुखिया वोटर आइडी, आधार कार्ड तथा बैंक डिटेल लेकर आएं, शेष परिवार के सदस्यों के केवल आधार नंबर लाएं। इस विशेष अभियान के तहत जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे सभी परिवार पहचान पत्र बनवाएं, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति मेरा परिवार डाट हरियाणा डाट जीओवी डाट इन, पर खुद भी डाटा अपलोड कर सकता है। 31 अक्टूबर तक परिवार पहचान पत्र के शुद्धिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी कामन सर्विस सेंटर, सरकारी स्कूल तथा बीएलओ के माध्यम से संबंधित बूथों पर इस कार्य को किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों ने परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवा लिया है, परंतु अपनी सहमति देते हुए हस्ताक्षर नहीं किए हैं, वे सभी सहमति देते हुए हस्ताक्षर करके अपलोड करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी हो सके।

chat bot
आपका साथी