राहत के साथ आफत बनकर आई बारिश

क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के 5 बजे से 8 बजे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई। जगह-जगह जलभराव हुआ..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 06:32 PM (IST)
राहत के साथ आफत बनकर आई बारिश
राहत के साथ आफत बनकर आई बारिश

जागरण संवाददाता, नगीना : क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के 5 बजे से 8 तक हुई भारी बरसात से क्षेत्र पानी से सराबोर हो गया है। जहां एक ओर बदरा राहत बनकर बरसे वहीं दूसरी ओर बारिश के पानी से हुए जलभराव ने आमजन की परेशानी को भी बढ़ा दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी व्यवस्था ठप हो गई। जिससे गांवों की कच्ची गलियों में पानी भरा होने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर नूंह सहित दूसरी जगह पर बूंदाबांदी जरूर हुई। लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिससे जिले का मौसम सुहावना बना रहा और लोगों को गर्मी से भी निजात मिली।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर खेड़लीकला के ग्रामीण राम¨सह, फूल¨सह, जगदीश, पटाकपुर के मुनफेद, आजाद, मुबीन, कुल्ताजपुरकलां के इसराईल, ईशब, पप्पु, कुल्डेहरा के मुनफेद खान, हारून खान, रूजदार प्रधान, साहिब खान, इलियास नबरदार सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि उनके गांवों में गलियां कच्ची होने तथा पानी की निकासी नहीं होने की वजह से गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुल्डेहरा के मुनफेद ने बताया कि उनके गांव में ज्यादातर गलियां कच्ची हैं। ऐसे में बारिश का पानी जमा होने के कारण स्कूली बच्चों व नमाजियों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गांव में पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी